Alwar News: धनतेरस पर अलवर के बाजारों में रही रौनक, जमकर की गई खरीदारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2494302

Alwar News: धनतेरस पर अलवर के बाजारों में रही रौनक, जमकर की गई खरीदारी

Alwar News: अलवर जिले सहित ग्रामीण क्षेत्र में पांच दिवसीय दीपावली पर्व का त्योहारों का आज से आगाज हो गया. जगह-जगह बाजारों को लाइट व फूलो से सजाया गया है. दीपावली के त्योहारों में आगाज के तहत धनतेरस पर बाजारों में आस-पास के क्षेत्रो की लोग भारी भीड़ देखने को मिल रही है. 

Alwar News: धनतेरस पर अलवर के बाजारों में रही रौनक, जमकर की गई खरीदारी

Alwar News: अलवर जिले सहित ग्रामीण क्षेत्र में पांच दिवसीय दीपावली पर्व का त्योहारों का आज से आगाज हो गया. जगह-जगह बाजारों को लाइट व फूलो से सजाया गया है. दीपावली के त्योहारों में आगाज के तहत धनतेरस पर बाजारों में आस-पास के क्षेत्रो की लोग भारी भीड़ देखने को मिल रही है. 

इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी पूरी व्यवस्था करली है. जिसके तहत 5 दिनों के लिए होपसर्कस पर ट्रैफिक बन्द कर दिया गया है. एक युवती जिनेश शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष से इस बार इस साल बढ़िया दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग की बजाय अपने शहर के दुकानदारों से ही खरीदारी करनी चाहिए, जिससे उनका भी काम चल सके. 

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन न खरीद दारी न करके ऑफलाइन खरीददारी करे, जो भी भारत मे निर्मित बनी वस्तु हो. दुकान चल रही कृतिका ने बताया कि वे दो बहन सजावट के सामान बेच रही है. क्योंकि लोग अब की बार ऑनलाइन खरीददारी कम कर रहे है. बानसूर से आई अंजू मीना ने बताया कि दीपावली का त्यौहार हर्ष व उल्लास का त्यौहार है. 

उन्होंने अपील की लोग चाइना के सामान की ऑनलाइन खरीददारी न करके ऑफलाइन खरीददारी करे. वही लोकल फॉर वोकल अभियान को चलाएं. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा खरीदारी अपने दुकानदार से करो, और जो लोग सड़क के बीच हमसे आस लगाए बैठे हैं उनसे जरूर खरीदारी करें. मैं बानसूर से यहां खरीदारी करने आई हूं. रंगोली मिल रही है गणेश जी मिल रहे हैं बाजार सज रहा है तो अंतर मन खुश रहे. 

वहीं दीपक बेच रही मीना प्रजापत ने बताया मिट्टी के दीपकों की कम खरीदारी हो रही है हम 20 के 25 दीपक बेच रहे हैं, पर लोग लेने नहीं आ रहे. बाजार तो सज चुका है. अब कल पर आस टिकी हुई है की कल से खरीदारी शुरू होगी.

Trending news