Alwar News: पश्चिम बंगाल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर से हुए रेप के मामले को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, मामले को लेकर मंत्री भूपेंद्र यादव ने ममता बनर्जी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं.
Trending Photos
Rajasthan Crime: पश्चिम बंगाल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर से रेप की घटना और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में पूरा देश आंदोलित है. घटना को लेकर डॉक्टरों में भारी रोष है. इसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. अलवर में भी इसी क्रम में आज विरोध प्रदर्शन किया गया और नंगली सर्किल पर कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में अलवर के सभी रेजिडेंट डॉक्टर और आईएमएस से जुड़े डॉक्टर ने भाग लिया. इसके अलावा आमजन की भी पूरा सहभागिता रही. कैंडल मार्च नांगली सर्किल से शुरू हुआ जो शहीद स्मारक तक पहुंचा, जहां दिवंगत ड्यूटी डॉक्टर की आत्मा के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया.
ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा चिंताजनक है. उन्होंने यह बात आज अलवर में जगन्नाथ मंदिर से तिरंगा यात्रा निकासी के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के रेप की घटना बहुत दर्दनाक है और उन्होंने कहा कि मैं तो चुनाव में पश्चिमी बंगाल में रहा हूं. कुछ विषयों पर ममता बनर्जी का शासन पूरी तरह विफल रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चिंताजनक है और हालात वहां के बहुत ज्यादा दर्दनाक हैं.
कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
वहीं, राष्ट्रीय कवि विनीत चौहान ने कहा कि शासन जिसका भी हो. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ हम आजादी का जश्न मना रहे है और दूसरी तरफ एक बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. यह बहुत दुखद मामला है. दिल्ली में हुए निर्भया कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस मामले में भी राष्ट्रपति को दखल देना पड़ा. हमारे देश की न्याय प्रक्रिया इतनी धीमी है कि जिसमें अपराधी आराम से बच निकलता है. उसको समय पर सजा नहीं मिलती. कानून को सख्त करना चाहिए, नहीं तो यह कानून की गलियां अपराधियों को बचाने में ज्यादा महत्वपूर्ण होंगी.
पूरे देश में किया जाएगा आंदोलन
आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ एस सी मित्तल ने कहा कि पूरे देश में यह आंदोलन चल रहा है. समाज दुखी है, देश दुखी है. आज आईएमए के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया है. नंगली सर्किल पर मोमबत्ती जलाई गई है और पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने सरकार से मांग की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए कानून को सख्त बनाया जाए. जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहे है. कल ज्ञापन दिया जाएगा. उसके बावजूद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो निश्चित रूप से पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. अभी तो रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. पूरे देश के डॉक्टर इस घटना के विरोध में हड़ताल पर जा सकते है. .
केंद्र सरकार से की कार्रवाई की मांग
डायग्नोस्टिक डॉक्टर सरोज ने बताया कि हम इस प्रदर्शन के माध्यम से महिलाओं की आवाज उठा रहे हैं. बंगाल ही नहीं पूरे देश की अस्मिता का सवाल है. जल्दी से जल्दी उन्हें न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- राखी पर बहन को लेने आए भाई-पिता पर दामाद ने किया चाकू से हमला, फिर काटा अपना गला