केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर समाज कल्याण विभाग द्वारा मृतक आश्रित महिलाओं को 30 लाख रुपये की राशि का चेक सौंपे.
Trending Photos
Alwar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर समाज कल्याण विभाग द्वारा मृतक आश्रित महिलाओं को 30 लाख रुपये की राशि का चेक सौंपे. इसके अलावा पालनहार योजना के अंतर्गत आश्रित बच्चों को पेन, कॉपी, डायरी, किताब और बैग दिए गए.
चेक वितरण के दौरान जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक जोहरी लाल मीणा, कृष्ण मुरारी गंगावत, अवधेश बेरवा, समाज कल्याण के सहायक निदेशक रविकांत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी रविकांत ने बताया कि राज्य सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए तीन आश्रित महिलाओं को दस-दस लाख रुपये के चेक वितरण किए और पालनहार योजना के तहत चार बच्चों को बैग, पैन, पेंसिल, किताब, कॉपी वितरण की गई.
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा लगातार पालनहार योजना के तहत बच्चों को अभी कुछ दिन पहले प्रताप ऑडिटोरियम में केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और जिला कलेक्टर के माध्यम से बच्चों की रैली निकालकर उनको बैग, किताब, कॉपी, पेंसिल वितरण की गई और कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता गुजर गए थे. उन बच्चों को चेक वितरण किए गए थे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने लाभार्थियों से बात की.