Alwar: ससुरालवालों से परेशान होकर विवाहिता ने उठाया ये बड़ा कदम, रो-रोकर सबका बुरा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787885

Alwar: ससुरालवालों से परेशान होकर विवाहिता ने उठाया ये बड़ा कदम, रो-रोकर सबका बुरा हाल

Alwar News: राजस्थान के अलवर भिवाड़ी के सैदपुर गांव में एक विवाहिता का शव मिला. सूचना पर यहां पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. इसके साथ ही विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दी गई. 

 

Alwar: ससुरालवालों से परेशान होकर विवाहिता ने उठाया ये बड़ा कदम, रो-रोकर सबका बुरा हाल

Alwar News: राजस्थान के अलवर भिवाड़ी के सैदपुर गांव में एक विवाहिता ने मंगलवार देर शाम करीब सात बजे अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, तुरंत ही महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी गई और बुधवार सुबह आए मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के के पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ अपनी बेटी को मार कर फांसी के फंदे पर लटकाने का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही दी गई लिखित शिकायत में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है. 

यह भी पढ़ेंः एक औरत के प्यार में लुट रही थी दिल्ली, एक शौकीन मिजाज मुगल बादशाह की कहानी

मथुरा के जटवादी नगला के रहने वाले समुद्र सिंह पुत्र अमर सिंह ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि उसकी बेटी मंजू की शादी गत 27 नवंबर 2015 को सैदपुर के रहने वाले रविंद्र उर्फ रवि पुत्र जगदीश के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से की गई थी. वही, शादी के बाद से ही उसका पति रवि व ससुर जगदीश, सास संता व ननद अनीता उसकी बेटी को एक क्रेटा गाड़ी व 5 लाख रुपए दहेज के रूप में लाने की बात कह कर परेशान करते रहे.

दो महीने पहले ही समुद्र सिंह ने अपने गांव की कुछ जमीन बेची थी, जिसके पैसे समुद्र सिंह के पास आए थे. इस बात का पता मंजू के पति रविंद्र व ससुर जगदीश को चल गया तो ससुराल वालों ने समुद्र सिंह की बेटी मंजू को मारपीट कर घर से भगा दिया और कहा कि तेरे पिता ने जमीन बेची है, उनसे एक स्कॉर्पियो गाड़ी और 5 लाख रुपये नगद लेकर आओ. 

यह भी पढ़ेंः इस तारीख को खाते में आ जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की रकम, इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा

2 महीने अंजू अपने पीहर में ही रही, लेकिन उसके बाद समझा-बुझाकर समुद्र सिंह ने उसे अपने ससुराल सैदपुर भेज दिया. मंगलवार शाम करीब 6 बजे अनीता ने अपने भाई नवल को फोन किया और सब कुछ राजी खुशी होने की बात कही, लेकिन आधे घंटे बाद ही उसकी बहन का दोबारा से फोन गया और वह रोते हुए बोली कि ससुराल वाले मुझे पीट रहे हैं. मुझे यहां से ले जाओ और इसके 10 मिनट बाद ही मंजू के पति रवि का फोन आया कि तुम्हारी बहन मंजू मर चुकी है, इसे यहां से ले जाओ. मृतका मंजू के पिता ने मृतका के पति ससुर सास व ननद के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसे जान से मार देने का मामला दर्ज करवाया है. 

वहीं, थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल ने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि सैदपुर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई और सुबह पीहर पक्ष के लोग भिवाड़ी पहुंचे हैं. उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व जान से मारने का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. 

Trending news