Alwar: अलवर के सदर थाना अंतर्गत नाहरपुर गांव में एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार 35 हजार रुपए का कर्ज लिया था युवक. उसका ब्याज बढ़ते-बढ़ते साढ़े चार लाख हो गया, जिससे परेशान युवक ने फांसी लगा ली.
Trending Photos
Alwar: अलवर के लोगों ने बताया जा रहा है कि मृतक ने 35 हजार रुपए उधार के लिए जो ब्याज लगाकर साड़े चार लाख रुपए बन गए. इस बात को लेकर वह काफी परेशान और डिप्रेशन में रहता था. आए दिन उधारी मांगने वाले लोग उसे पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे. इसके बाद मृतक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर सुसाइड करने का यह कदम उठाया, मृतक के भाई जावेद ने बताया की मृतक इमामू पुत्र अतर खान निवासी नाहरपुर मेरा भाई था. वह फाइनेंस कंपनी में रिकवरी में गाड़ियां पकड़ने का काम करता था.
मृतक इमामू खान ने अपने ससुराल के पास खानपुर के रहने वाले जाहुल से एक साल पहले 35 हजार रुपए का कर्ज ले लिया और जाहुल ने एक साल का ब्याज लगाकर उससे साढ़े चार लाख कर दिए और रुपए मांगने लगा जाहुल पैसे को लेकर मृतक इमाम पर दबाव बना रहा था और आए दिन जान से मारने की धमकी देता था , जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गया और उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मृतक के भाई ने बताया जिस समय मृतक ने फांसी लगाई थी, उस समय घर पर कोई नहीं था. उसकी पत्नी खेत में काम करने के लिए गई थी, जैसे ही वह खेत से लौटी तो इमामू फांसी पर लटका हुआ था. उसके बाद उसकी पत्नी ने घरवालों को सूचना दी, उसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
मृतक चार भाई हैं, जावेद ने बताया की इमामू के फोन में रिकॉर्डिंग मिली है. दोनों के बीच पैसे का लेनदेन का मामला सामने आया. इस मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने जाहूल और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, सदर थाने के सब इंस्पेक्टर पुखराज ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने नाहरपुर गांव में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों के आधार पर दी गई. रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया