उदयपुर हत्याकांड को लेकर भिवाडी के बाजार बन्द, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
Advertisement

उदयपुर हत्याकांड को लेकर भिवाडी के बाजार बन्द, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

भिवाड़ी में उदयपुर प्रकरण के विरोध में बुधवार सुबह 6 बजे से ही पूरी तरह से व्यापारियों ने हिंदूवादी संगठनों के सहयोग से बाजार बंद रखते हुए विरोध जताया.विरोध की प्रक्रिया में सेंट्रल मार्केट के सामने सुबह 9:00 बजे से हनुमान चालीसा के पाठ वाचन के कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान स

उदयपुर हत्याकांड को लेकर भिवाडी के बाजार बन्द, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

 अलवर: भिवाड़ी में उदयपुर प्रकरण के विरोध में बुधवार सुबह 6 बजे से ही पूरी तरह से व्यापारियों ने हिंदूवादी संगठनों के सहयोग से बाजार बंद रखते हुए विरोध जताया.विरोध की प्रक्रिया में सेंट्रल मार्केट के सामने सुबह 9:00 बजे से हनुमान चालीसा के पाठ वाचन के कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इस दौरान सेंट्रल मार्केट से नीलम चौक तक मौन जुलूस निकाला गया है, सैंकड़ों की संख्या में सर्व समाज के लोग इसमे शामिल रहे, वहीं, बर्बरता पूर्वक मारे गए कन्हैयालाल को उनके चित्र पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया. इस दौरान समस्त लोगों ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने व इस तरह की घटनाओं के पुनरावृति ना हो इस पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की.

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

बहरहाल व्यापार संगठनों ने दोपहर 2:00 बजे तक स्वैच्छिक बंद रखा है. आयोजकों ने सभी से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किये जाने की भी अपील की. इस दौरान डॉक्टर रूप सिंह ने कहा कि इन घटनाओं के पीछे राज्य सरकार की कही न कही लापरवाही व शह रही है. अगर करौली की घटना के बाद ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाती तो आज ये कन्हैयालाल की घटना सामने नहीं आती.राजस्थान में सभी घटनाओं के पीछे सरकार की लापरवाही जिम्मेदार रही है .धरना स्थल पर किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए भिवाड़ी पुलिस के डीएसपी जसवीर मीणा, थानाधिकारी कुशाल सिंह, चोपानकी थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़ मय पुलिस जपते के साथ मौजूद रहे.

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष महेंद्र मंगला एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय बिधुड़ी , भाजपा यूवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूरा पटेल, पूर्व विधायक मामन यादव , डॉक्टर सतीश तंवर , वीएचपी नगर अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, राजेन्द्र , शिव कुमार अग्रवाल, राकेश तायल ,दीपक दायमा , मार्किट प्रधान सूबे सिंह दायमा , अध्यक्ष विनोद गुप्ता, हार्डवेयर मार्केट अध्यक्ष मनोज सोनी, प्रधान ज्वेलर्स नितिन तिवाड़ी, प्रधान हरिकिशन ,सुनील तायल, पंकज जैन, अभिषेक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रवि विजयवर्गीय, पोरस, प्रधान रणवीर तँवर, राकेश यादव, संदीप मेघवाल, प्रवीण यादव सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news