Trending Photos
अलवर: एमआईए के खेड़ली सय्यद गांव में दुकानदार महादेव सिंधी की हत्या में शेष आरोपियों और मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजन कचहरी गेट पहुंचे. उनके साथ शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. दोनों संगठनों की ओर से ज्ञापन दिया गया. जानकारी के अनुसार, 9 माह पूर्व 27 दिसम्बर 2021 को ग्राम खेड़ली सय्यद गांव में एक गरीब परिवार के दुकनादार महादेव सिन्धी एक छोटी दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन करता था.
बीते दिनों एक मामूली पानी के विवाद के चलते पड़ोस के एक दबंग परिवार ने योजनाबद्ध तरह से हत्या कर दी, जिसके बाद बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए आरोपियों को जेल तो भेज दिया, लेकिन कानून के दांवपेंच के चलते आरोपी जमानत पर रिहा हो गए व दो अन्य आरोपी आज तक फरार है, जिनकी बजह से परिवार के अनाथ बच्चों और मृतक की पत्नी को व उनके बूढ़े मां बाप को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाती है. जिससे परिवार पर जान का खतरा बना रहता है और पुसिस भी उस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.