अलवर में निशुल्क शुद्ध जल वितरण की हुई शुरुआत, नगर परिषद आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1239781

अलवर में निशुल्क शुद्ध जल वितरण की हुई शुरुआत, नगर परिषद आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी

रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से हरा भरा हमारा अलवर और शुद्ध जल अभियान की शुरुआत की आज की गई. जिसके तहत शुक्रवार को शहर के नंगली सर्किल पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीना अवस्थी और क्लब के सदस्यों ने नांगली सर्किल पर पौधारोपण किया. 

अलवर में निशुल्क शुद्ध जल वितरण की हुई शुरुआत, नगर परिषद आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी

Alwar: रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से हरा भरा हमारा अलवर और शुद्ध जल अभियान की शुरुआत की आज की गई. जिसके तहत शुक्रवार को शहर के नंगली सर्किल पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीना अवस्थी और क्लब के सदस्यों ने नांगली सर्किल पर पौधारोपण किया. इसके बाद पेयजल ग्रस्त इलाकों के लिए शुद्ध जल उपलब्ध कराने को लेकर पानी के टैंकर को झंडी दिखाकर रवाना किया.

वहीं, एक जुलाई से देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन किये जाने के चलते अलवर को भी पॉलिथीन मुक्त करने के लिए लोगों को कपड़े के थैले बांटे गए. नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट और क्लब के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा अलवर को हरा भरा करने और जल ग्रस्त इलाकों में शुद्ध जल उपलब्ध करवाने को लेकर एक मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत पौधारोपण किया गया है और पेयजल ग्रस्त इलाकों में रोजाना दो टैंकर क्लब द्वारा भिजवाए जाएंगे, जिससे कि लोगों में पानी की समस्या कम हो सके. 

वहीं, 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया जा रहा है. उसी के तहत लोगों को कपड़े के थैले बांटे गए हैं.

Reporter: Jugal Kishor Gandhi

 

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, राजस्थान के लिए शुभ संकेत नहीं है

उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news