भिवाड़ी में ऊंची इमारतों में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन हाइड्रोलिक दमकल की सौगात मिलने से अब चुटकी बजाते ही आग बुझा ली जाएगी. आधुनिक उपकरणों से लैस इस वाहन के आने से नगर परिषद ने भी राहत की सास ली है.
Trending Photos
भिवाड़ी/अलवर: नगर परिषद अग्निशमन केंद्र को सरकार की तरफ से 15 करोड़ रुपए की एक हाइड्रोलिक दमकल दी गई है, यह दमकल भिवाड़ी में बन रही हाई रेंज बिल्डिंग में आगजनी की घटनाओं को कंट्रोल करने में काम करेगी , इस हाइड्रोलिक दमकल से भिवाड़ी की 20 मंजिला ऊंचाई तक की बिल्डिंगों में आग बुझाई जा सकेगी . भिवाड़ी में इसकी लंबे समय से मांग चली आ रही थी.
भिवाड़ी में एक बड़े औद्योगिक एरिया को देखते हुए यहां पर आगजनी की घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए एक हाइड्रोलिक अग्निशमन दमकल की लंबे समय से मांग चली आ रही थी जिसको राज्य सरकार ने पूरा करते हुए भिवाड़ी नगर परिषद अग्निशमन केंद्र को 15 करोड़ की हाइड्रोलिक अग्निशमन दमकल गाड़ी की सौगात दे दी है. भिवाड़ी को मिली इस हाइड्रोलिक दमकल से 60 मीटर ऊंचाई तक हाईरेज बिल्डिंग में लगी आग को काबू करने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी , साथ ही किसी भी आपात स्थिति में 20 मंजिल तक फंसे लोगो को रेस्क्यू रेस्क्यू करने के काम में भी लिया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: 21 साल की टिकटॉक स्टार Megha Thakur की कनाडा में अचानक हुई मौत, सदमे में फैंस-परिवार
आग पर तत्काल पाया जाएगा काबू
बताया जा रहा है की नगर परिषद अग्निशमन केंद्र में पहले से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौजूद है लेकिन उनको केवल ग्राउंड फ्लोर से लेकर फोर्थ से फिफ्थ फ्लोर तक ही आग बुझाने के काम में लिया जा सकता था, जिससे भिवाडी क्षेत्र में हाईरेज बिल्डिंगों में आगजनी की कई घटनाएं हो जाने पर काबू पाने के लिए गुडगांव से हाइड्रोलिक दमकल गाड़ियों को बुलाया जाता रहा है , लेकिन वहां से आने में समय ज्यादा खर्च होता है ,अब भिवाडी को मिली इस हाइड्रोलिक फायरब्रिगेड का फायदा यहां के लोगो को तुरन्त मिल पायेगा.
200 सेंसर से लैस होगी यह गाड़ी
अब भिवाड़ी नगर परिषद में इस गाड़ी आने से भिवाड़ी के लोगों को इससे काफी फायदा मिलने वाला है , यह गाड़ी फुली ऑटोमेटिक है और यह 200 सेंसर से लैस है. नगर परिषद एफओ नरेश मीणा ने बताया की गत 2008 से भिवाड़ी में एक हाइड्रोलिक दमकल की मांग चली आ रही थी, भिवाड़ी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस गाड़ी को यहां लाने में कोई खास रुचि नहीं दिखाई गई थी जबकि नगर परिषद के तत्कालीन अधिकारियों ने इस गाड़ी को भिवाड़ी में लाने में काफी सराहनीय प्रयास किए हैं . भिवाड़ी में इस गाड़ी की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने इसे पूरा किया है . भिवाड़ी में अभी तक 19 मंजिल की सबसे ऊंची सोसाइटी है और यह दमकल गाड़ी 60 मीटर तक ऊपर जाकर यानी कि 20 मंजिल तक पहुंचकर आग बुझाने का काम करेगी .
कई सुविधाओं से लैस है यह हाइड्रोलिक दमकल
भिवाड़ी नगर परिषद एफओ नरेश कुमार मीणा ने हाइड्रोलिक दमकल की खासियत बताते हुए कहा कि इसमें करीब 200 से ज्यादा सेंसर लगे हुए हैं और यह गाड़ी फुली ऑटोमेटिक है . गाड़ी को काम में लेते समय इसकी लेवलिंग के लिए अलग से मीटर लगा हुआ है तो वही गाड़ी के सामने कोई भी वस्तु आने पर यह सेंसर के द्वारा ऑटोमेटिक रुक जाएगी जिससे गाड़ी से कोई भी बड़ा हादसा होने की संभावना ना के बराबर रहेगी. गाड़ी को उपयोग करते समय किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए भी इसमें अनेक तरह की सुविधाएं दी गई है.
मेंटेनेंस पर आएगा भारी खर्चा
नगर परिषद को मिली फुली ऑटोमेटिक दमकल गाड़ी को ऑपरेट करने के लिए वोल्वो कंपनी से 5 साल का कांटेक्ट किया गया है जिसके तहत भिवाड़ी नगर परिषद में 6 ऑपरेटर चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे इन 6 आदमियों पर हर महीने 1.20 लाख रुपए का खर्चा आएगा इसके अलावा डीजल और मेंटेनेंस चार्ज अलग से रहने वाला है इन सब को मिलाकर करीब 2 लाख रुपए हर महीने इस पर खर्च होगा यानी कि करीब 24 लाख रुपए एक साल में दमकल गाड़ी पर मेंटेनेंस का खर्चा आने वाला है इस खर्चे को नगर परिषद वहन करेगी.
नगर परिषद के पास नहीं है खुद के ऑपरेटर
नगर परिषद को मिली फुली ऑटोमेटिक दमकल गाड़ी को ऑपरेट करने के लिए कंपनी ने वोल्वो कंपनी से 5 साल का कांटेक्ट किया है आगामी 5 सालों तक वोल्वो कंपनी के ऑपरेटर ही गाड़ी को ऑपरेट करेंगे और कहीं भी आगजनी की घटना होने पर ये कंपनी के ऑपरेटर ही मौके पर जाकर आग बुझाने का काम करेंगे ,5 साल का कांटेक्ट खत्म होने के बाद नगर परिषद दोबारा से वोल्वो कंपनी से ही फिर से कांटेक्ट करेगी और उसी कांटेक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है , यानी कि नगर परिषद को मिली 15 करोड़ की दमकल गाड़ी वोल्वो कंपनी के ऑपरेटरों के भरोसे ही चलेगी इस गाड़ी को ऑपरेट करने के लिए भिवाड़ी में कोई ऑपरेटर नहीं है.
अलग से बनेगा रूट चार्ट जिस पर चलेगी हाइड्रोलिक दमकल
अनेकों खूबियों वाली इस हाइड्रोलिक दमकल में कुछ कमियां भी सामने आई है जिसमें गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस मात्र 5 इंच का ही है जिससे भिवाड़ी की सड़कों पर बने ऊंचे ऊंचे ब्रेकर इसकी राह में रोड़ा बनने वाले है , इसके लिए नगर परिषद के अधिकारी रूट चार्ट बनाने में लगे हुए हैं क्योंकि बड़ी बिल्डिंगो तक गाड़ी को पहुंचाने के लिए प्लेन सड़कों का होना जरूरी है इसलिए जिन सड़कों पर ऊंचे ब्रेकर हैं उनको छोड़कर अन्य सड़कों को रूट चार्ट में शामिल करते हुए खाका तैयार किया जा रहा है. रूट चार्ट बनने के बाद ही गाड़ी को भिवाड़ी की सड़कों पर उतारा जाएगा.