अलवर में पेयजल संकट को लेकर लोगों ने मटका फोड़कर किया प्रदर्शन, विभाग नहीं कर पा रहा है समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1392126

अलवर में पेयजल संकट को लेकर लोगों ने मटका फोड़कर किया प्रदर्शन, विभाग नहीं कर पा रहा है समाधान

अलवर में खपटापाड़ी मोहल्ले के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर मालाखेड़ा बाजार में जाम लगा कर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. 

 

अलवर में पेयजल संकट को लेकर लोगों ने मटका फोड़कर किया प्रदर्शन, विभाग नहीं कर पा रहा है समाधान

Alwar: सर्दी का मौसम आने को है, लेकिन अभी भी जनता पेयजल संकट को लेकर त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. जबकि लगातार जलदाय विभाग द्वारा पानी की समस्या को लेकर रोजाना एक घंटे जन सुनवाई की जा रही है. फिर भी जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा.

इसी को देखते आज मोहल्ला खपटापाड़ी मोहल्ले के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर मालाखेड़ा बाजार में जाम लगा कर मटका फोड़ प्रदर्शन किया महिलाओं ने हाथो में गंदे पानी की बोतल और खाली मटके हाथ में लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं द्वारा रोड जाम के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जाम की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर महिलाओं से जाम खुलवाने के लिए समझाइश का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की बात कही. उन्होंने कहा जब तक जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे, तब तक रोड जाम रहेगा. उसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाया.

मौके पर महिलाओं ने पानी की समस्या से जल्द विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पानी की समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया. उसके बाद जाम महिलाओं ने खोल दिया.

स्थानीय महिला उषा रानी ने बताया की वार्ड नंबर अठारह मोहल्ला खपटा पाड़ी में काफी लंबे समय से पानी की समस्या है लेकिन इस ओर जलदाय विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है, मोहल्ले में लोगों ने अवैध कनेक्शन कर लिए जिस पर विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है. जिला प्रशासन से लेकर जलदाय विभाग अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत कराया. लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ. 

मोहल्ले के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गंदा पानी नलों में आने के चलते टैंकरों से पानी डलवाया जा रहा है, ऐसे में कब तक टैंकरों से पानी की सप्लाई होती रहेगी. क्योंकि एक टैंकर पांच सौ रुपए से कम नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोहल्ले के लोग गंदा पानी-पीने को मजबूर है, अगर उसी तरीके से जलदाय विभाग के अधिकारी खुद स्वयं और अपने बच्चों को गंदा पानी पिलाएं तब उनको पता लगे.

स्थानीय निवासी अजय गुप्ता ने बताया कि एक महीने से खपटापाड़ी मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा, जो पानी आता है वह इतना गंदा बदबूदार और मटमैला है, जो ना तो पीने के लायक है ना घर के किसी अन्य काम के लायक है. ऐसे में महिलाओं को पानी के लिए दिन भर इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहीं, रोजाना टैंकर से पानी मंगवाना भी संभव नहीं. कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों ने झूठे आश्वासन दिए. लेकिन कोई समाधान नही हुआ.

ये भी पढ़ें- Congress president election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा PCC डेलीगेट्स को पत्र, इन सात प्वाइंट के जरिए कही ये बड़ी बातें

 

Trending news