महाविद्यालय के छात्र निदेशक डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद बलाई नें समापन समारोह में बताया कि महाविद्यालय में उमंग 2022 में सांस्कृतिक कला एवं संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Kishangarh Bas: किशनगढ़ बास कृपाल नगर स्थित कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय उमंग 2022 सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ. कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर राकेश सांवरिया नें बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के विकास के लिए सह शैक्षणिक गतिविधियां भी जीवन का अभिन्न अंग हैं.
महाविद्यालय के छात्र निदेशक डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद बलाई नें समापन समारोह में बताया कि महाविद्यालय में उमंग 2022 में सांस्कृतिक कला एवं संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गायन, सिंगल व समूह सामूहिक नृत्य, देश भक्ति गीत, क्षेत्रीय नृत्य, पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर, रंगोली, कविता व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
सभी छात्र-छात्राओं नें कार्यक्रम में भाग लिया तथा निर्णायक की भूमिका शशि वर्मा अरविंद कुमार यादव रहे.
ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें