विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383584

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

वार्ड नंबर 23 में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया की विवाहिता के पिता रोहिताश पुत्र मोहन निवासी श्योरपुरा थाना डीग भरतपुर ने रिपोर्ट की उसकी पुत्री मुस्कान का विवाह 1 वर्ष पहले कस्बे के तिजारा के जिवेन्द्र पुत्र प्रेमचंद के साथ हुआ था. 

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Tijata: कस्बे के वार्ड नंबर 23 में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया की विवाहिता के पिता रोहिताश पुत्र मोहन निवासी श्योरपुरा थाना डीग भरतपुर ने रिपोर्ट की उसकी पुत्री मुस्कान का विवाह 1 वर्ष पहले कस्बे के तिजारा के जिवेन्द्र पुत्र प्रेमचंद के साथ हुआ था. कई दिनों से मेरी पुत्री मुस्कान को उसके ससुराल वाले दहेज की मांग लेकर मारपीट कर परेशान करते थे.

बस में लड़की को रोज दिखाता था अश्लील वीडियो, बोला- शादी नहीं की तो जान से मार दूंगा

6 अक्टूबर 2 बजे दोपहर के पता चला कि उसकी बेटी मुस्कान को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूर्ति नहीं होने पर फांसी लगाकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पिता परिजनों के साथ तिजारा चिकित्सालय आया. जहां उसकी पुत्री मुस्कान मोर्चरी में मृतक अवस्था में रखी हुई थी. थाना अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया है कि दोपहर के 1 बजे सूचना मिली कि चिकित्सालय में मृतका के परिजन शव को लेकर पहुंच गए, जिस पर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया. पुलिस ने मृतका का मेडिकल की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी जिसकी जांच डीएसपी प्रेम बहादुर तिजारा कर रहे हैं उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

हाईवे चौड़ा करने के लिए तोड़ रहे थे मकान, घर ढहाने के दौरान 1 मजदूर की हुई मौत, 3 घायल

Trending news