Mundawar: आम रास्ते पर औद्योगिक इकाई के कब्जे के प्रयास से ग्रामीण आक्रोशित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1429181

Mundawar: आम रास्ते पर औद्योगिक इकाई के कब्जे के प्रयास से ग्रामीण आक्रोशित

Mundawar, Alwar News: अलवर की मुंडावर विधानसभा में नीमराणा उपखण्ड व शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गुगलकोटा में इंडस्ट्रियल इकाई की ओर से आम रास्ते पर किये जा रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

 ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

Mundawar, Alwar: अलवर की मुंडावर विधानसभा में नीमराणा उपखण्ड व शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गुगलकोटा में आम रास्ते पर औद्योगिक इकाई द्वारा कब्जे के प्रयास के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश प्रदर्शन. वहीं कंपनी द्वारा आम रास्ते पर मलबा डाल कर कब्जा करने का प्रयास करता देख ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण दिलभागसिंह चौहान ,सुरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह सहित का कहना है कि औद्योगिक इकाई द्वारा गत दिनों गांव का आम रास्ता जो खेतों से होकर बाबा कुंदन दास मंदिर से राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाता है, उसके समीप ही मौजूद औद्योगिक इकाई प्रबंधन द्वारा सार्वजनिक आम रास्ते पर जबरन कब्जा करने की नियत से निजी स्वार्थ के लिए अपने मर्जी से मलबा डालकर कब्जा करने का प्रयास कर रही है.

ग्रामीणों का मानना है कि खेतों को जाने वाले सार्वजनिक आम रास्ते पर कंपनी धीरे-धीरे कर अपने निजी बजट से सड़क तैयार करा कर कब्जा कर लेने के बाद ग्रामीणों का आवागमन बाधित कर देगी. कंपनी प्रबंधन द्वारा आम रास्ते पर धीरे-धीरे कर कब्जा करने का प्रयास के विरोध में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कई बार उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, स्थानीय कानूनगो, हल्का पटवारी सहित ग्राम पंचायत को भी शिकायत करने के बावजूद औद्योगिक इकाई द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को नहीं रोका जा रहा है.

ग्रामीणों ने औद्योगिक इकाई प्रबंधन का प्रशासन से मिली भगत का भी आरोप लगाया. रविवार को भी औद्योगिक इकाई प्रबंधन द्वारा कब्जा किया जाता देख ग्रामीण दिलबाग सिंह चौहान ,सुरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, वेदपाल सिंह, शमशेर सिंह, सतीश सिंह ,संदीप सिंह, कार्तिक, भानु ,आनंदपाल ,धीरज, सुनील, लाल सिंह, गोलू, राजेश, देवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए, कंपनी प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कब्जे को रुकवाकर आम रास्ते पर ग्राम पंचायत द्वारा ही सड़क निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों के आम रास्ते के स्थाई समाधान के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सड़क बनाने की मांग की.

यह भी पढ़ें - Petrol-Diesel Price Rajasthan: क्रूड ऑयल के दामों में तेजी के बीच, पेट्रोल -डीजल की कीमतों पर असर
 

Trending news