Alwar News: इस बार दीपोत्सव के पर्व पर रोशनी को और महकाने के लिए कुंभकार मिट्टी के दीए बनाने में व्यस्त हैं. चिकनी मिट्टी महंगी होने से कुंभकारों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आती हैं. अलवर शहर में जहां मिट्टी लगभग खत्म हो चुकी है, वहीं, मिट्टी की एक ट्रॉली रामगढ़ और किशनगढ़बास क्षेत्र से 4000 में आ रही है. जो मिट्टी की ट्रॉली 2 महीने पहले 2000 हजार की थी, उससे अब दुगनी कीमत पर लाना पड़ रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़