Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2584713
photoDetails1rajasthan

जुड़वा बच्चों का रोना-सोना मां का नहीं आया रास, मुंह पकड़ दे दिया जहर, देखें फोटोज

Rajasthan Crime: राजस्थान के सिरोही जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जहां और कोई नहीं बल्कि एक मां ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों को जहर दे दिया. वहीं, बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

1/5

राजस्थान के सिरोही के  डिग्गीनाडी में एक रेखा नाम युवती की शादी 5 साल पहले सेवाडी गांव में योगेश छीपा नाम के युवक से हुई थी. रेखा को शादी के बाद दो जुड़वा बेटे हुए, जिनका नाम शिव और शक्ति रखा गया था. 

2/5

बच्चों की उम्र सवा साल थी. बीते दिन यानी बुधवार को नए साल पर रेखा ने पहले अपनी मां को सामान लाने के लिए बाजार भेजा और फिर एक वारदात को अंजाम दिया. 

3/5

रेखा ने पहले अपने दोनों बेटों को जहर दे दिया और फिर खुद भी जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. वहीं, कुछ देर बाद उसकी मां आई, तो उनको ऐसी हालत में देख दंग रह गई और चिल्लाने लगी. तीनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

4/5

रेखा की मां ने बताया कि रेखा दो जुड़वा बच्चों को संभालने में काफी परेशान हो गई थी.  एक बच्चा सोता था तो दूसरा रोता था, जिससे वह काफी तंग हो गई थी. इसी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. 

 

5/5

पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया. आजकल इस तरह की कई घटनाएं सामने आती है, जिसकी वजह तनाव होता है.