गोगामेड़ी हत्या को लेकर अलवर में चक्का जाम, युवाओं ने सड़क पर पत्थर पटककर लगाया जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1996971

गोगामेड़ी हत्या को लेकर अलवर में चक्का जाम, युवाओं ने सड़क पर पत्थर पटककर लगाया जाम

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज राजपूत समाज और करणी सेना के युवा सड़क पर उतर गए. युवाओं ने अलवर में चक्का जाम करते हुए जाम लगाया. 

गोगामेड़ी हत्या को लेकर अलवर में चक्का जाम, युवाओं ने सड़क पर पत्थर पटककर लगाया जाम

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर के श्याम नगर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज राजपूत समाज और करणी सेना के युवा सड़क पर उतर गए. युवाओं ने अलवर के मिल्ट्री अस्पताल के सामने सड़क पर पत्थर पटक कर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. 

इस दौरान भारी संख्या में युवाओं में इस घटना को लेकर रोष नजर आया. युवाओं ने कहा कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें: Jaipur News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर आक्रोश,जयपुर बंद के दौरान तोड़े बस के शीशे

ऐसे में राजपूत समाज और करणी सेना में भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समाज के बहुत बड़े नेता थे और उन्होंने हमेशा समाज के अलावा अन्य समाजों की सेवा की. उनकी एक आवाज पर समाज खड़ा हो जाया करता था और ऐसे समाज की सेवा करने वाले व्यक्ति की बदमाशों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी. 

युवाओं ने कहा कि पुलिस जल्द ही हत्या करने वाले हत्यारों को गिरफ्तार करें और उन्हें फांसी की सजा दी जाए. करणी सेना के अतुल सिंह राजावत ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर पूरे राजस्थान में करणी सेना और राजपूत समाज द्वारा सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जा रहा है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का आक्रोश, राजस्थान बंद के दौरान जलाए टायर

इस दरमियान कोतवाली और अरावली विहार थाना पुलिस सहित सिटी का नारायण सिंह मौके पर मौजूद रहे. बसों की लंबी लाइन लग गई. यात्री परेशान होते दिखे. वहीं, अलवर और मत्स्य नगर डिपो प्रबंधन द्वारा मैसेज जारी कर जहां पर भी जाम के हालात है, बसों को दूर खड़ी रहने के निर्देश दिए. 

Trending news