48 डिग्री तापमान के बीच अब सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में दो क्रिटिकल यूनिट भी बंद, बिजली सप्लाई ठप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1185326

48 डिग्री तापमान के बीच अब सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में दो क्रिटिकल यूनिट भी बंद, बिजली सप्लाई ठप

सूरतगढ थर्मल पॉवर प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी होना नई बात नहीं है इससे पहले मार्च महीने की शुरुआत में भी थर्मल प्लांट की दो यूनिट बंद हो गयी थी और दो यूनिट में खराबी आ गयी थी. जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी.

48 डिग्री तापमान के बीच अब सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में दो क्रिटिकल यूनिट भी बंद, बिजली सप्लाई ठप

Temperature Rise : राजस्थान में भीषण गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. इधर दो दिनों से श्रीगंगानगर नें तापमान 48 डिग्री के पार है और मौसम विभाग ने हीटवेव चलने की चेतावनी जारी कर दी है. इस बीच बुरी खबर ये कि सूरतगढ़ थर्मल में दो क्रिटिकल यूनिट में बिजली उत्पादन बंद है. जिससे प्रदेश में बिजली सकंट और गहरा सकता है. 

पहले से भी बिजली कटौती से परेशान लोगों पर इसका कितना असर पड़ेगा ये कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. वैसे आपको बता दे कि सूरतगढ थर्मल पॉवर प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी होना नई बात नहीं है इससे पहले मार्च महीने की शुरुआत में भी थर्मल प्लांट की दो यूनिट बंद हो गयी थी और दो यूनिट में खराबी आ गयी थी. जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी.

इधर इस सीजन में सबसे ज्यादा गर्म आज धौलपुर रहा है जहां तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, उधर 16 मई को आंधी और बादल छाये रहने की चेतावनी जारी की गयी है. पिछले कुछ दिनों में जयपुर, बीकानेर, चूरु, अलवर, के साथ ही श्रीगंगानगर में लू चल रही है जो आगे कुछ दिन और चलती रहेगी. ऐसे में सूनी सड़कों पर जरूरत के चलते बाहर निकले लोग गन्ने का रस या नींबू पानी पीकर खुद को गर्मी से राहत देने में जुटें हैं.

रिपोर्टर- कुलदीप गोयल

Trending news