राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रण की हुंकार. आमेर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत शर्मा की जनसभा आज बिलौंची गांव में आयोजित हुई. इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप सचिन पायलट शामिल होकर आमजन को संबोधित किया.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रण की हुंकार. आमेर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत शर्मा की जनसभा आज बिलौंची गांव में आयोजित हुई. इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप सचिन पायलट शामिल होकर आमजन को संबोधित किया. ,साथ ही पूर्व विधायक नवीन पिलानिया समेत आमेर विधानसभा के पंच, सरपंच, पार्षद और कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत बडी संख्या में आमजन शामिल हुए.
हेलिकॉप्टर द्वारा सचिन पायलट के जनसभा पहुंचने पर लोगों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाकर जनसभा को गुंजयमान कर दिया. इस दोरान सचिन पायलट भाजपा की केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों की दोगनी आय कर देंगे वह भी नहीं कर सके,देश में हर साल 2 करोड नौकरिया देने का वादा किया जो भूल गए,15 लाख रू हर भारतीयों के खातों में देने की बात कही वह भी नहीं कर सके. केंद्र सरकार ने तीन काले कानून ला रही थी जिसके विरोध में सैकडों किसानों की मौत हुई. पायलट ने संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन बताते है जिनका एक इंजन तो हिमाचल प्रदेश में फेल हो गया,दूसरा इंजन कर्नाटक में सीज हो गया. अब इनके पास कोई इंजन नहीं बचा. अब देश में कांग्रेस की लहर है.
कांग्रेस राजस्थन,मध्यप्रदेश,छतीसगढ समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस सरकार बना रही है. अब भाजपा के पास बोखलाहट रह गई. सचिन पायलट ने कहा कि आमेर विधान सभा क्षेत्र से आपका अपना प्रत्याशी प्रशांत शर्मा जो कि बहुत ही सरल,सौभ्य और शांत सहभाव के व्यक्ति है. प्रशांत शर्मा को चुनाव में वोट देकर भारी मतों से विजय बनाओ. क्योंकि मेरा पेट तभी भरेगा जब आपका वोट प्रशांत को जाएगा. जनसभा में हजारों की तादाद में मौजूद लोगों ने एक आवाज में वोट देकर विजय बनाने का संकल्प लिया.
कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब