मतदान के कुछ घंटे बाद ही 'सत्ता की देवी' के दर पहुंची वसुंधरा राजे, जानें क्या है वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1979419

मतदान के कुछ घंटे बाद ही 'सत्ता की देवी' के दर पहुंची वसुंधरा राजे, जानें क्या है वजह

राजस्थान की जनता ने 1800 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत की इबादत लिख दी है और उसके साथ ही इसके नतीजे भी 3 दिसंबर को सामने आ जाएंगे. लेकिन उससे पहले नेताओं के देव दर्शन शुरू हो गए हैं.

मतदान के कुछ घंटे बाद ही 'सत्ता की देवी' के दर पहुंची वसुंधरा राजे, जानें क्या है वजह

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की जनता ने 1800 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत की इबादत लिख दी है और उसके साथ ही इसके नतीजे भी 3 दिसंबर को सामने आ जाएंगे. लेकिन उससे पहले नेताओं के देव दर्शन शुरू हो गए हैं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मतदान संपन्न होने के बाद बांसवाड़ा स्थित मां सुंदरी के दर पर पहुंची हैं.

प्रदेश में मतदान के अगले दिन यानी 26 नवंबर को वसुंधरा राजे देव दर्शन यात्रा पर निकल गई हैं, जहां उन्होंने सबसे पहले प्रतापगढ़ स्थित गौतमेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की तो वहीं इसके बाद बांसवाड़ा स्थित त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन किए और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद राज्य मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचेंगे जहां पूजा अर्चना कर विजय की कामना करेंगे.

'सत्ता की देवी' के दर पहुंची वसुंधरा

दरअसल यह पहला मौका है, जब वसुंधरा राजे मतदान के तुरंत बाद माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर रही हैं. इससे पहले जब भी चुनाव हुआ है तो राजे मतगणना वाले दिन माता त्रिपुरा सुंदरी के दर पर पहुंचती थी और चुनावी तस्वीर साफ होने के बाद वह जयपुर के लिए रवाना होती थी, लेकिन इस बार राजे मतदान के तुरंत बाद ही त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करने पहुंची है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में सत्ता पाने की कामना के लिए जो भी नेता आता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. इसी के चलते माता त्रिपुर सुंदरी को सत्ता वाली देवी भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ेंः 

Rajasthan Election News: सादुलपुर में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, जानें कितना रहा मतदान प्रतिशत

Rajasthan Election: सुजानगढ़ में BJP कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, फर्जी वोट डालने और समय से पहले गेट बंद करने का लगाया आरोप

Trending news