दोनों आरोपियों के खिलाफ बांसवाड़ा में भी सोहराब लाला की हत्या का मामला दर्ज हो चुका है और जेल जा चुके हैं. मुखबिर की सूचना पर झाझिया मोहल्ला झालावाड़ हाल कोटा निवासी अमन संजरी पुत्र अब्दुल रईस व आकिब उर्फ लाला पुत्र अब्दुल वहाब को कोटा से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में फायरिंग की वारदात करवाना स्वीकार किया है.
Trending Photos
Banswara: बांसवाड़ा जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर में ट्रैवल व्यवसायी पर हुई फायरिंग के मामले में मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को कोटा से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी उन सभी से पूछताछ कर रही है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर के मुस्लिम कॉलोनी निवासी ट्रेवल व्यवसायी इरशाद हुसैन पर हुई फायरिंग के मास्टरमाइंड दो आरोपियों को सोमवार को कोटा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और इन पर राजस्थान व मध्यप्रदेश में हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढे़ं- धनतेरस से पहले ही धन की वर्षा, इस तारीख को खरीदें ये सामान, भरे रहेंगे घर के भंडार
दोनों आरोपियों के खिलाफ बांसवाड़ा में भी सोहराब लाला की हत्या का मामला दर्ज हो चुका है और जेल जा चुके हैं. मुखबिर की सूचना पर झाझिया मोहल्ला झालावाड़ हाल कोटा निवासी अमन संजरी पुत्र अब्दुल रईस व आकिब उर्फ लाला पुत्र अब्दुल वहाब को कोटा से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में फायरिंग की वारदात करवाना स्वीकार किया है.
पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में बांसवाड़ा में स्थानीय मदद करने वालों और घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है. शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है की इस मामले में पुलिस ने अब्दुल साहिल उर्फ गोल्डी और साहिर सुल्तान उर्फ सैकु को शनिवार को कोटा-बूंदी हाइवे से गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पूछताछ में मास्टरमाइंड आकिब लाला व अमन संजरी को नामजद किया था.
दोनों शातिर अपराधी हैं
पुलिस ने बताया कि आकिब लाला के खिलाफ कोतवाली थाने में 2017 में सोहराब लाला हत्याकांड सहित झालावाड़, इंदौर और कोटा शहर में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के 6 मामले दर्ज होकर चालान पेश हो चुके हैं. वहीं अमन ''संजरी के खिलाफ कोतवाली थाने में 2017 में सोहराब हत्याकांड सहित झालावाड़, इंदौर और कोटा शहर में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के 7 मामले दर्ज होकर चालान पेश हो चुके हैं.
यह भी पढे़ं-धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल
क्या बोले कोतवाली थाना अधिकारी
कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि ट्रैवल व्यवसायी पर हुई फायरिंग के मामले में एसपी राजेश कुमार मीणा, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें व्यवसाई पर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को 27 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, फायरिंग करने वाले जो मास्टरमाइंड थे. अमन संजरी और आकिब इन आरोपियों को कोटा से गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर बदमाश हैं. इन दोनों से अभी और गहनता से पूछताछ जारी है. इनको बांसवाड़ा में किसने मदद की, इसकी भी जांच की जा रही है.
Reporter- Ajay Ojha