बांसवाड़ा: पति ने अपने ही आंखों के सामने लूटवा दी पत्नी की इज्जत, भाइयों संग मिल कर किया दरिंदगी की हर हद पार
Crime: बता दें कि दोनों गुजरात से कार में गांव आ रहे थे. भाइयों को भी बुला लिया था. परतापुर में रीको इंडस्ट्रीज के समीप पहुंचकर उसने कार को अंधेरे में रुकवाया और भाइयों के साथ शराब पी, इसके बाद विवाहिता से किया दरिंदगी.
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में परतापुर के गढ़ी थाना क्षेत्र से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, एक शख्स ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता के सिर के बाल भी काट दिए. आरोपी पति और उसके भाइयों ने औद्योगिक क्षेत्र में रात के अंधेरे में यह शर्मनाक हरकत की. अब पत्नी ने एसपी के समक्ष उपस्थित होकर पूरी घटना की जानकारी दी है. एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. आरोपी की एक 12 साल की बेटी भी है.
गढ़ी थाना निवासी महिला का 20 साल पहले आरोपी पति विठला नाम के युवक से शादी हुई थी. आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से दोनों कमाने के लिए गुजरात के चोटिला गांव चले गए. मजदूरी करने लगे. दोनों की 12 साल की बेटी भी है. एक साल से दोनों गुजरात से घर नहीं आए थे, बीते दिनों पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. यह बात परिवार को भी पता चल गई, इसके बाद आरोपी पति ने पत्नी को सबक सिखाने और बदला लेने के लिए प्लानिंग की.
पति के भाइयों ने भी किया रेप
दोनों गुजरात से कार में गांव आ रहे थे. भाइयों को भी बुला लिया था। परतापुर में रीको इंडस्ट्रीज के समीप पहुंचकर उसने कार को अंधेरे में रुकवाया और भाइयों के साथ शराब पी. इसके बाद विवाहिता से जबरदस्ती की. विरोध करने पर उसके हाथ बांध दिए. चोटी और बाल काट दिए. पति ने पत्नी से रेप किया और हमेशा के लिए रिश्ते खत्म करने की बात कही. बाद में उसके दो भाइयों ने भी बारी-बारी से रेप किया. भाई से रिश्ता खत्म करने की धमकी दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पीहर आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित उसके पिता के घर रह रही है. आरोपियों ने वारदात से पहले ही उसके पीहर पक्ष को फोन पर सूचना देकर गढ़ी बुलाया था. पीड़िता पीहर पहुंचने के बाद अपने पिता और अन्य लोगों के आप बीती सुनाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा