Banswara: बांसवाड़ा के पीपलवा गांव में जमाई की ससुराल में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, खुलासे का इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1409183

Banswara: बांसवाड़ा के पीपलवा गांव में जमाई की ससुराल में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, खुलासे का इंतजार

बांसवाड़ा शहर के समीप पीपलवा गांव में ससुराल में जमाई की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. वह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Banswara: बांसवाड़ा के पीपलवा गांव में जमाई की ससुराल में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, खुलासे का इंतजार

 पीपलवाः राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के झरनिया गांव निवासी 30 वर्षीय मोहन पिता कांतिलाल अपने ससुराल पीपलवा गांव गया था, तभी उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. ससुराल वालों ने बताया है कि मोहन यहां आया था, उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. अब पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है. मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

कोतवाली थाने के एएसआई विवेक भान सिंह ने बताया कि थाने में फोन के जरिए सूचना मिली थी कि पीपलवा गांव में 30 वर्षीय मोहन नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है. परिजनों ने विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत होना बताया है, अभी शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

Reporter- Ajay Ojha

ये भी पढ़ें- झुंझुनूं: शहीद रोहिताश्व कुमार का पोषाणा गांव में होगा अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने 10 KM की तिरंगा रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि

 

 

Trending news