Rajasthan Assembly Election: बांसवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र गढ़ी का बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम पीपा दर्जी समाज नोहरा परतापुर में आयोजित हुआ.
Trending Photos
Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव आनें वाले हैं, बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं,बांसवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र गढ़ी का बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम पीपा दर्जी समाज नोहरा परतापुर में आयोजित हुआ.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह राव ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुशील कटारा रहे,विशिष्ट अतिथि विधानसभा गढ़ी के प्रभारी हरीश पाटीदार,विधायक कैलाश चंद्र मीणा रहे.
मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने जयघोष के साथ उद्वोधन दिया, जिसमे राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए शिक्षित युवाओं के साथ पेपर लीक जैसी घटनाओं से कुठाराघात,बिजली बिल में बढ़ोतरी,बेरोजगारी भत्ता,कर्जमाफी आदि झूठे वादे कर सरकार बनाने का आरोप लगाया.जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने विगत चुनावों में गढ़ी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लगातार भाजपा को जीत दिलाने का कार्य किया है.
आगामी विधानसभा चुनाव में भी गढ़ी क्षेत्र की जनता भाजपा को पूरा आशीर्वाद देने को तत्पर हैं,कहते हुए जोश भरा,विधायक कैलाश चंद्र मीणा ने विकट परिस्थितियों में भाजपा की सरकार राज्य में नहीं होने के बाद भी उनके प्रयासों से किए गए.
विकास के कार्यों को गिनवाया एवं राज्य सरकार की नाकामी एवं आम जनता के साथ हुए वादा खिलाफी को उजागर किया.वहीं, विधायक ने सभी को संगठन को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय बनाने का संकल्प दिलाया.वहीं,इस बैठक से बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज शुरू कर दिया है.
रिपोर्टर - अजय ओझा
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में स्वतंत्रता सेनानियों और उत्तराधिकारियों से भेदभाव क्यों? मौन सत्याग्रह जारी