बांसवाड़ा शहर में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बूराडिया,प्रधान महासचिव संतोष सिंह चौहान प्रवक्ता घनश्याम अवस्थी, युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव मुकेश प्रजापति ,प्रदेश सचिव डॉ हरिसिंह बुमरा मोजूद रहे. बैठक में पदाधिकारियों व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023, Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक आज एक होटल में आयोजित हुई. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बूराडिया,प्रधान महासचिव संतोष सिंह चौहान प्रवक्ता घनश्याम अवस्थी, युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव मुकेश प्रजापति ,प्रदेश सचिव डॉ हरिसिंह बुमरा मोजूद रहे. बैठक में पदाधिकारियों व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. प्रधान महासचिव संतोष सिंह चौहान ने कहा कि जल्द से जल्द संगठन की कार्यकारिणी बनाई जाएगी व सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिससे आने वाले चुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार उतार सकें.
बैठक में आज कई लोगों ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव 200 सीटो पर लड़ेगी। पार्टी में आज नए पदाधिकारी नियुक्त किए हैं.
जिसमे संभाग अध्यक्ष अतुल जोशी , जितेंद्र पंड्या जिला उपाध्यक्ष,मुकेश कलाल जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र सक्सेना उपाध्यक्ष ,राहुल मेहता सहसचिव, महावीर जैन सह सचिव,दीपक मसूरिया सह सचिव, रमनलाल पंड्या जिला सचिव, रमजान खान अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष, पार्थ त्रिवेदी युवा मोर्चा अध्यक्ष, अमृती कुमारी डामोर बांसवाड़ा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए. डूंगरपुर जिले से जिला अध्यक्ष उमेश व्यास को नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान से अलग भीलिस्तान की मांग पर क्या होगा कांग्रेस-बीजेपी का रूख, समझें गणित
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ घनश्याम अवस्थी ने बताया की हमारी पार्टी इस बार विधानसभा की 200 सीटो पर चुनाव लडे़गी. हम हर जिले में जाकर हमारी पार्टी को मजबूत कर रहे है.