पति की बाहों में पहली पत्नी को देखकर दूसरी ने खो दिया आपा, फिर उठा लिया यह कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1255863

पति की बाहों में पहली पत्नी को देखकर दूसरी ने खो दिया आपा, फिर उठा लिया यह कदम

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में पहली पत्नी के साथ एक बिस्तर पर पति को देख युवती (दूसरी पत्नी) ने आपा खो दिया. उसने रात में ही पति से झगड़ा किया. इसके बाद घर में उसका शव फंदे से झूलता मिला. 

पति की बाहों में पहली पत्नी को देखकर दूसरी ने खो दिया आपा, फिर उठा लिया यह कदम

Ghatol: बांसवाड़ा जिले में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में पहली पत्नी के साथ एक बिस्तर पर पति को देख युवती (दूसरी पत्नी) ने आपा खो दिया. उसने रात में ही पति से झगड़ा किया. इसके बाद घर में उसका शव फंदे से झूलता मिला. 

यह भी पढे़ं- जानिए सचिन पायलट क्यों मिली खास सलाह कि 'आस्तीन के सांप से दूर रहें तो ही अच्छा है'

युवक ने 6 महीने पहले ही पहली पत्नी के रहते हुए इस युवती से नाता विवाह किया था. 10वीं पास लड़की से युवक के प्रेम संबंध थे. इन्हीं रिश्तों के बीच वह लड़की को लेकर भाग गया था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच भांजगड़ा (समझौता) हुआ था. युवक (पति) ने नाता विवाह के बाद लड़की के परिवार वालों को समझौते में तय एक लाख 70 हजार रुपये कीमत भी चुकाई थी.

दूसरी ओर पीहर पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि आरोपी पति और उसका परिवार उनकी बेटी को यातनाएं देता था. आरोपी ने हत्या के बाद उनकी बेटी को फंदे से टांग दिया. हालांकि, पुलिस की सर्तकता के बीच दोनों पक्षों में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ. आज सुबह शव का अंतिम संस्कार हुआ. 

क्या है पुलिस का कहना
पुलिस के अनुसार, मृत संगीता के पिता नाथजी का गड़ा निवासी लक्ष्मण निनामा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कुंडा निवासी सुनील मकवाना ने लालच देकर उसकी बेटी को पत्नी बनाया था. लिखा-पढ़ी के बाद परिवार ने संगीता को उसकी पत्नी स्वीकार करते हुए विदा किया था. लेकिन, प्रताड़नाओं के बीच संगीता का एक दिन पहले शव फंदे से लटका मिला है. पीहर पक्ष ने मामले में सुनील के अलावा उसके पिता लक्ष्मण पर हत्या कर बेटी को फंदे से टांगने के आरोप लगाए हैं.

पुलिस ने बताया कि सुनील का पहला विवाह करीब 7 साल पहले हुआ था. पहली पत्नी से उसके एक बेटा और बेटी भी हुए थे. करीब 6 महीने पहले उसे संगीता से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर एक-दूसरे को पति-पत्नी मान लिया.

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news