बांसवाड़ा की पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग लगेंगी टेबल,सबसे पहले इस सीट का परिणाम घोषित होने की संभावना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1989050

बांसवाड़ा की पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग लगेंगी टेबल,सबसे पहले इस सीट का परिणाम घोषित होने की संभावना

बांसवाड़ा न्यूज: मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी और एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त होंगे. इसके साथ ही काउंटिंग टेबल पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाए जाएंगे. 

बांसवाड़ा की  पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग लगेंगी टेबल,सबसे पहले इस सीट का परिणाम घोषित होने की संभावना

बांसवाड़ा न्यूज: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अब मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कल यानी 3 दिसंबर की सुबह 8 बजे श्री गोविंद गुरु कॉलेज में काउंटिंग शुरू हो जाएगी. 9 बजे से रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे. दोपहर 1 बजे तक नतीजे घोषित होने की संभावना है.

मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी और एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त होंगे. इसके साथ ही काउंटिंग टेबल पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाए जाएंगे. जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग टेबल लगेंगी. विधानसभा बूथ के अनुसार 24 से 29 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. सबसे पहले कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित होने की उम्मीद है, क्योंकि इस क्षेत्र में सबसे कम 254 बूथों पर मतदान हुआ. यानी 11 ईवीएम से 24 राउंड में काउंटिंग पूरी हो जाएगी. 

वहीं बांसवाड़ा विधानसभा में सबसे आखिर में चुनाव परिणाम घोषित होंगे, क्योंकि यहां 29 राउंड में काउंटिंग होने से समय लगेगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मत पत्रों की गणना के लिए अलग से तीन-तीन टेबल लगाए जाएंगे. बेलेट पेपर के मतों की गणना के 10 से 15 मिनट बाद ही ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी. मतगणना के दौरान और बाद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 से 5 दिसंबर तक जिले में धारा 144 प्रभावी रहेगी. वहीं पुलिस ने मतगणना को लेकर करीब 700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है जो चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे.

इस तरह से टेबल व राउंड में होगी काउंटिंग

बांसवाड़ा जिले की घाटोल विधानसभा में 11 ईवीएम है और 4 गणना टेबल लगाई है, 26 पोस्टल बैलेट राउंड होंगे. गढ़ी विधानसभा में 11 ईवीएम है और 5 गणना टेबल लगाई है, 27 पोस्टल बैलेट राउंड होंगे. बांसवाड़ा विधानसभा में 9 ईवीएम है और 4 गणना टेबल लगाई है, 29 पोस्टल बैलेट राउंड होंगे. बागीदौरा विधानसभा में 11 ईवीएम है और 5 गणना टेबल लगाई है, 26 पोस्टल बैलेट राउंड होंगे. कुशलगढ़ विधानसभा में 11 ईवीएम है और 3 गणना टेबल लगाई है, 24 पोस्टल बैलेट राउंड होंगे.

ये भी पढ़ें- Ajmer News: ब्यावर के युवक ने अकेले कमरे में उठाया ये कदम, सब देख हैरान

ये भी पढ़ें- चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रवीण गुप्ता की हेल्थ पर बड़ा अपडेट, डॉक्टर्स ने कहा-चिंता की कोई बात नहीं

Trending news