Banswara: बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने आज सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की बैठक ली. बैठक में शहर के कोतवाली थाना और राजतालाब थाना क्षेत्र के सभी सदस्य मौजूद रहे. बैठक में एसपी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए.
Trending Photos
Banswara: बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने आज सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की बैठक ली. बैठक में शहर के कोतवाली थाना और राजतालाब थाना क्षेत्र के सभी सदस्य मौजूद रहे. बैठक में एसपी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एसपी राजेश कुमार मीणा ने शहर के राजतालाब थाना परिसर में कोतवाली थाना और राज तालाब थाने की सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक ली. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी और एसटीसी सेल के डीएसपी गोपाल लाल मौजूद रहे. एसपी ने इस बैठक में सभी सदस्यों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और कहा कि पुलिस और आप सभी का के बीच एक संवाद जरूरी है.
हम सब मिलकर शहर में कार्य करेंगे तो शहर में अपराध भी कम होगा और कहां पर क्या अपराध होने वाला है क्या अच्छा होने वाला है क्या बुरा होने वाला है इसकी जानकारी अगर आप द्वारा समय पर पुलिस को मिल जाएगी तो हम उस अपराध को रोक सकते हैं. इसके अलावा एसपी ने कई और मामलों को लेकर भी इन सभी सदस्यों को जानकारी दी. वहीं, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षा दल ने भी अपनी समस्याओं और अन्य जरूरी चीजों के बारे में जानकारी एसपी के सामने रखी.
एसटी एससी सेल के डीवाईएसपी गोपाल लाल ने बताया कि आज एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र के सदस्यों की संयुक्त बैठक रखी गई, जिसमें एसपी, एएसपी, राज तालाब थाना और कोतवाली थाना के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक का महत्वपूर्ण बिंदु था कि पुलिस और जनता के बीच एक संवाद बना रहे जिससे शहर में होने वाले क्राइम को हम समय रहते रोक सके.
Reporter- Ajay Ojha
यह भी पढे़ं- शादी समारोह में गई युवती को क्यों दिया एक लाख रुपए का चेक, जानकर दंग रह जाएंगे आप