राजस्थान के बारां के अंता में जिला प्रभारी सचिव उर्मिला राजौरिया ने विकास कार्यों की समीक्षा की.
Trending Photos
Anta News, Baran : राजस्थान के बारां जिला प्रभारी सचिव और प्रबन्ध निदेशक राजफेड विभाग जयपुर उर्मिला राजौरिया ने बारां प्रवास के तीसरे दिन सघन निरीक्षण करते हुए पीएचसी बोहत, आंगनबाड़ी केन्द्र बोहत, राउमावि भटवाड़ा, राजकीय महाविद्यालय अन्ता, राजकीय महाविद्यालय मांगरोल, कृषि विज्ञान केन्द्र अन्ता, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अन्ता, अन्ता-सीसवाली सड़क निर्माण कार्य सहित कई विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए.
प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं करते हुए समयबद्ध सीमा में कार्य पूरा किया जाना चाहिए. जिससे आमजन को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ भी पात्र वर्ग को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जिससे योजनाओं की सार्थक क्रियान्विति हो सके.
प्रभारी सचिव राजौरिया ने पीएचसी बोहत का निरीक्षण करते हुए निशुल्क दवा योजना, ओपीडी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य कार्यक्रमों, दवाओं की उपलब्धता, लेबर रूम की जानकारी ली एवं अवलोकन किया. इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र बोहत में बच्चों के नामांकन, पोषाहार के संबंध में जानकारी ली.
राउमावि भटवाड़ा में उन्होंने कक्षा-कक्षों का अवलोकन करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों से शैक्षिक संवाद किया. उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर के उन्नयन के संबंध में शिक्षकों को निर्देशित किया. राजकीय महात्मा गांधी इंगलिश माध्यम विद्यालय अन्ता में बच्चों के नामांकन, शिक्षकों की उपस्थिति, रिक्त पदों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
प्रभारी सचिव ने कृषि विज्ञान केन्द्र अन्ता का दौरा करते हुए कृषि नवाचारों, कृषक जागरूकता कार्यक्रमों, मृदा परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली. इसी क्रम में उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा अन्ता-सीसवाली सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण करते हुए, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश प्रदान किए. इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद, एसडीएम रजत विजयवर्गीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे.
रिपोर्टर- राम मेहता
राजस्थान सीएमओ की सुरक्षा भगवान भरोसे, तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने गेट तोड़ा गेट पर सीसीटीवी तक नहीं