Baran News:-बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के भटगांव में गुरुवार देर शाम को खेत पर किसान की हत्या कर बदमाश कान की सोने की बाली लूट कर ले गए. गुरुवार को घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था.
Trending Photos
Baran News:-बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के भटगांव में गुरुवार देर शाम को खेत पर किसान की हत्या कर बदमाश कान की सोने की बाली लूट कर ले गए. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अस्पताल मोर्चरि में रखवाया हुआ हैं. जहां आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पुलिस के अनुसार भटगांव निवासी रामदयाल पुत्र भूरालाल गांव से करीब एक किमी दूर स्थित खेत पर रखवाली के लिए रहता था. वह गुरुवार को घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था. जो देर शाम तक नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजन जब देर शाम को खेत पर पहुंचे तो वहां पर रामदयाल लहुलुहान हालत में पड़ा मिला. जिसे परिजन आनन फानन में हरनावदाशाहजी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रामदयाल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि से अज्ञात बदमाश यहां खेत पर पहुंच गए. उन्होंने रामदयाल के सिर पर कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. इसके बाद उसके कानों में पहनी सोने की बाली लूट कर ले गए.
युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर हरनावदाशाहजी थानाधिकारी झंडेल सिंह जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर कई साक्ष्य जुटाए. वहीं पुलिस ने शव को हरनावदाशाहजी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस टीम की ओर से घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
डांग क्षेत्र होने से सूर्यास्त के बाद थम जाती है आवाजाही
उधर, घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. भटगांव डांग क्षेत्र में स्थित है. ऐसे में सूर्यास्त के बाद आमजन की आवाजाही थम जाती है. मध्यप्रदेश से सटा होने से यहां बदमाशों की आमदरफ्त रहती है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा