Baran News: अंता पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां, सांगोद मार्ग पर डाला जा रहा शहर ने निकलने वाला कचरा
Advertisement

Baran News: अंता पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां, सांगोद मार्ग पर डाला जा रहा शहर ने निकलने वाला कचरा

Baran News: जिले के अंता में स्वच्छ भारत मिशन की किस तरह से धज्जियां उड़ रही है. इसकी बानगी का अंदाजा नगर पालिका द्वारा सांगोद मार्ग पर दाई मुख्य नहर के पास डाले जा रहे कचरे से लगाया जा सकता है.

Baran News: अंता पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां, सांगोद मार्ग पर डाला जा रहा शहर ने निकलने वाला कचरा

Baran News: जिले के अंता में स्वच्छ भारत मिशन की किस तरह से धज्जियां उड़ रही है. इसकी बानगी का अंदाजा नगर पालिका द्वारा सांगोद मार्ग पर दाई मुख्य नहर के पास डाले जा रहे कचरे से लगाया जा सकता है लेकिन अफसोस शासन प्रशासन बेखबर बना हुआ है.

वहीं इसका खामियाजा इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों सहित वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. बता दें की सांगोद मार्ग से सोरसन ब्राह्मणी माता मंदिर सहित दर्जनों गांव जुड़े हुए है. जिसके चलते इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में दाई मुख्य नहर के पास पालिका द्वारा डाले जा रहे कचरे पर दिन रात आवारा मवेशी विचरण करते रहते जो आपस में झगड़ने के कारण कई वाहन चालक इनकी चपेट में आ चुके है

दूसरी ओर शहर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए नगर पालिका द्वारा अभी तक कोई स्थाई जगह तय नहीं की गई है वहीं पालिका द्वारा कचरे के निस्तारण को लेकर लाखों की लागत की मंगवाई गई मशीन नगर पालिका में शोभा बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: बारूद से गाय का उड़ा जबड़ा, RSMM सोनू माइंस पर आरोप, ग्रामीणों में गुस्सा, रामगढ़ पहुंची पुलिस

बता दें कि इन दिनों राजनैतिक दांव पेंच के चलते नगर पालिका की दयनीय हालत बनी हुई हेै. नगर पालिका चेयर मेन के बर्खास्त के बाद चेयरमैन की कुर्सी को लेकर फिलहाल कोई स्थाई हल निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. जिसके कारण कस्बे के विकास कार्यों पर ग्रहण के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे है.

 

Trending news