Baran Unique Marriage: बारां में शुक्रवार को हो रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं. बारां में 2222 जोड़ाें के इस निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 2222 जोड़े शादी के बंधन में बंधे रहे हैं.
Trending Photos
Baran Unique Marriage: बारां में शुक्रवार को हो रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं. बारां में 2222 जोड़ाें के इस निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 2111 हिंदू और 111 मुस्लिम जोड़े शादी के बंधन में बंधे रहे हैं. बारां में आज शुक्रवार को बड़ा कीर्तिमान स्थापित हुआ है. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अगुवाई में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली शादी की सामूहिक विवाह की शादी में लाखों हजारों लोग गवाह बने हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वहां मौजूद दूल्हा-दुल्हन और लोगों को संबोधित किया और सर्व धर्म विवाह सम्मेलन के आयोजक प्रमोद जैन भाया की जमकर तारीफ की इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व में भी मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा 2002 में सर्व धर्म समाज विवाह सम्मेलन आयोजन किया जिसमें वसुंधरा राजे द्वारा कीचड़ उछाला गया और मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा.
#Baran : बारां में सर्वधर्म विवाह सम्मेलन
एक पंडाल में शादी का नया कीर्तिमान, CM गहलोत होंगे शामिल @ashokgehlot51 @RajCMO @mehta5_ram #RajasthanWithZee pic.twitter.com/QOR2nMkK4s— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 26, 2023
इस दौरान भाजपा पर जमकर तंज कसा ओर भाजपा पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया, भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है और हिंदू धर्म का ठेकेदार बताती है जबकि कांग्रेस में हिंदू धर्म के साथ साथ सभी धर्मों का सम्मान करती है. बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर का भी जायजा लिया.
राजस्थान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी वरमाला कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ,अशोक चांदना,विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी भी भी शामिल हुए. वर वधु को आशीर्वाद देने ये सभी नेता हेलीकॉप्टर से बारां पहुंचे. हजारों की तादाद में हाड़ौती समेत राजस्थान भर से अन्य राज्यों से दूल्हा-दुल्हन के जोड़े और उनके मेहमान सम्मेलन में पहुंचे हैं. ऐसे में सड़कों के साथ मोबाइल नेटवर्क तक जाम है.
यह भी पढे़ं-
टोंक में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने चलाया फावड़ा, हकीकत देख भड़क उठे
Rajsamand में धरा गया IPL मैच का सट्टा गिरोह, 25 करोड़ के हिसाब-किताब साथ 5 गिरफ्तार