झमाझम बारिश से बेहाल हुआ बारां, पुलिस थाने में भी भर गया पानी
Advertisement

झमाझम बारिश से बेहाल हुआ बारां, पुलिस थाने में भी भर गया पानी

थाना परिसर में मालखाना, लॉकर रूम ऑफिस ग्राउंड सब जगह पानी भर गया है. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी बारिश ने आम जनजीवन को परेशानी में डाल दिया है.

झमाझम बारिश से बेहाल हुआ बारां, पुलिस थाने में भी भर गया पानी

Baran: बारां जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में जलभराव होने से हालत बिगड़े हुए हैं. पुलिस थाना परिसर में पानी भर गया है. पानी भरे होने से पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है. 

थाना परिसर में मालखाना, लॉकर रूम ऑफिस ग्राउंड सब जगह पानी भर गया है. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी बारिश ने आम जनजीवन को परेशानी में डाल दिया है.

यह भी पढे़ं- बारां में NIA की कार्रवाई पर SDPI का प्रदर्शन, टायर जलाकर जताया विरोध

 

बारां में बारिश से हालात इस कदर बिगड़े हैं कि छीपाबड़ौद पुलिस थाने के भीतर लगभग घुटने तक पानी घुस गया. आलम यह था कि रिकार्ड के दस्तावेज बचाने पुलिस वाले जद्दोजहद करते नजर आए. पानी में ही कुर्सी लगाकर पुलिस वाले ड्यूटी भी करते नजर आए. वहीं, मार्केट में जलभराव होने से दुकानदारों ने दुकानें खाली कर दी हैं.

कई रास्ते हुए बंद
बारां जिले में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. कई मांग बंद हो गये हैं. वहीं जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में जलभराव होने से हालत बिगड़े हुए हैं. थाना परिसर में पानी भरा होने से पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त श्रम करना पड़ रहा है. थाना परिसर में नजर ड़ाले तो मालखाना, लॉकर रूम ऑफिस ग्राउंड सब जगह पानी भरा हुआ है. थाना परिसर से पानी निकालना और रिकार्ड़ सुरक्षित करना पुलिस जवानों के लिए चुनौती बनी हुई है.

बता दें कि प्रदेश में मानसून अब जाने की कगार पर है, लेकिन जाता हुआ मानसून फिर से प्रदेश वासियों को जमकर भिगो रहा है. बीते 3 दिनों से पूर्वी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश के चलते लोगों को अचानक ही भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. बीते 24 घंटों में अंता बारां में सबसे ज्यादा 118.5 एमएम बारिश दर्ज की गई, तो वहीं करीब दो दर्जन जिलों में 5 एमएम से 25 एमएम तक बारिश दर्ज की गई.

Reporter- Ram Mehta

 

बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
 

 

Trending news