Baran : खेतों में खड़ी फसलों को तेज बारिश से नुकसान, कृषि विभाग ने कहा खराबे की सूचना नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1363584

Baran : खेतों में खड़ी फसलों को तेज बारिश से नुकसान, कृषि विभाग ने कहा खराबे की सूचना नहीं

वर्तमान में उड़द कटाई का दौर शुरू हो गया है. कई जगहों पर किसानों ने कटाई कर ली. इस दौरान बारिश में भीगने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है

Baran : खेतों में खड़ी फसलों को तेज बारिश से नुकसान, कृषि विभाग ने कहा खराबे की सूचना नहीं

Baran : राजस्थान के बारां जिले में पिछले कुछ दिनों से मानसून की बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है. मानसून की विदाई के दौरान फिर से बारिश का दौर शुरू होने के कारण मौसम में भी बदलाव आया है. जिले के बारां, छबड़ा, अटरू, छीपाबड़ौद, शाहाबाद, अंता सहित विभिन्न जगहों पर गुरुवार को तेज बारिश हुई है.

इस दौरान बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला. बारिश से कुछ जगहों पर खेतों में काट कर रखी हुई , उड़द की फसल में किसानों को नुकसान हुआ है. बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलों को लेकर भी चिंता बनी हुई है. वहीं, बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है.

Anta : ना बिजली ना पानी ना क्लास, खड़े होकर पढ़ते हैं यूनिवर्सिटी के छात्र
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में गुरुवार सुबह  तक बीते 24 घंटो में बारां में 1, छबड़ा में 8 एमएम, छीपाबड़ौद में 2 एमएम शाहाबाद में 33 एमएम बारिश दर्ज हुई है और गुरुवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बारां में 32, अटरु में 12, मांगरोल 18, शाहाबाद में 24, किशनगंज में 10, छबड़ा में 25 और छीपाबड़ौद में 5 एमएम बारिश दर्ज हुई है.

गौरतलब है कि वर्तमान में उड़द कटाई का दौर शुरू हो गया है. कई जगहों पर किसानों ने कटाई कर ली. इस दौरान बारिश में भीगने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं बारिश का दौर जारी रहने पर आगामी दिनों में खेतों में तैयार खड़ी सोयाबीन की फसल में भी नुकसान का अंदेशा होने से किसानों की चिंता बढ़ी हुई है.

कृषि विभाग के उपनिदेशक अतिश कुमार शर्मा का कहना है कि फिलहाल फसलों में खराबे की कहीं से भी सूचना नहीं मिली है. हरनावदाशाहजीद्य क्षेत्र में बारिश से पकी फसल गलने लगी है. किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उदालाल मीणा ने बताया कि सोयाबीन और मक्का कटने लायक है, लेकिन बारिश ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया.

रिपोर्टर- राम मेहता

Rajasthan CM : राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द
 

Trending news