हाल ही में वन विभाग की ओर से लगाए गए ट्रैप कैमरों में पैंथर की फुटेज आ गई है. ऐसे में पैंथर को पकड़ने के लिए कवायद तेज हो गई है. वन विभाग की टीम ने मूवमेंट वाले एरिया में कोटा से मंगवाकर पिंजरा रखवाया है. साथ ही 4 वायरलेस कैमरों से निगरानी की जा रही है.
Trending Photos
Baran-Atru: बारां के कवाई कस्बे के समीप और अडाणी पावर प्लांट के आस-पास क्षेत्र में लंबे समय से पैंथर का मूवमेंट बना हआ है. पिछले दिनों पैंथर की आवाजाही सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इसका एक फुटेज भी सामने आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
हाल ही में वन विभाग की ओर से लगाए गए ट्रैप कैमरों में पैंथर की फुटेज आ गई है. ऐसे में पैंथर को पकड़ने के लिए कवायद तेज हो गई है. वन विभाग की टीम ने मूवमेंट वाले एरिया में कोटा से मंगवाकर पिंजरा रखवाया है. साथ ही 4 वायरलेस कैमरों से निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जॉब में चाहिए बढ़िया प्रमोशन, आज से करें ये ज्योतिषीय उपाय, जरूर पूरी होगी इच्छा!
पैंथर के सर्च अभियान में लगभग 2 दर्जन वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी लगे हुए हैं. रेंजर प्रेमनारायण भारद्वाज ने बताया कि पिछले 7 दिनों से लगातार एक ही जगह हो रहे पैंथर के मूवमेंट को लेकर ट्रेसिंग में विभाग की टीमें जुटी हुई हैं. चार अलग-अलग स्थानों पर वायरलैस कैमरे सेट किए गए थे. इनमें रात के समय पैंथर की ओर से किए गए मूवमेंट की तस्वीरें कैद हुई हैं.
उसके बाद गुरुवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोटा से मंगाकर पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा रखवाया गया है. पैंथर को पकड़ने के लिए शेरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, छबड़ा, छीपाबड़ौद, अटरू और बारां से वन विभाग की टीम में करीब 24 से अधिक कर्मचारी-अधिकारी जुटे हुए हैं.
रिपोर्टर: राम मेहता