Trending Photos
बाड़मेर: जिले के सदर थाने में विभिन्न मामलों में जब्त वाहनों की नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने वाहनों को खरीदने के लिए खुली बोलियां लगाई. बाड़मेर सीओ आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन व चोरी सहित अन्य मामला में जब्त वाहनों कोई मालिक वापस छुड़ाने नहीं आए और मामले कोर्ट से मामलों का निस्तारण होने के बाद कोर्ट ने इन्हें नीलाम करने के आदेश दिए थे, जिसके तहत सदर थाने में नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया है.
प्रत्येक वाहन की निम्नतम एक कीमत निर्धारित की गईहै, उससे ऊपर लोगो को बोली लगानी है 21 दुपहिया वाहन व तीन कार नीलम करने के लिए बोलियां लगाई जा रही है जिसमें बाड़मेर जिले भर के लोग पहुंचे हैं और वाहनों की कंडीशन देखकर बोलियां लगा रहे हैं.
साथ ही नीलामी को लेकर बाड़मेर जिले भर के लोगों में उत्साह का माहौल है और थाने में अन्य भी कई जब्त वाहन पड़े जिनका अभी तक कोई मालिक नही आया हैं, जिनकी भी आगामी दिनों में कोर्ट से मामलों का निस्तारण होने के बाद परमिशन लेकर नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी. इस दौरान नीलामी प्रक्रिया में सदर थाना अधिकारी अनिल कुमार सहित नीलामी प्रक्रिया के लिए गठित टीम व सदर थाने की पुलिस अधिकारी व कॉन्स्टेबल उपस्थित रहे.