बाड़मेरः चौहटन चौराहा में सेना के ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, अंबेडकर सर्किल के पास घटी है घटना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1586608

बाड़मेरः चौहटन चौराहा में सेना के ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, अंबेडकर सर्किल के पास घटी है घटना

Barmer News: बाड़मेर शहर के चौहटन चौराहा अंबेडकर सर्किल के पास एक सड़क हादसा हो गया है. ये घटना उस वक्त हुई जब सेना का ट्रक चौहाटन चौराहे के पास घटी है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का पैर फिसलने से ये घटना घटी है.

 

बाड़मेरः चौहटन चौराहा में सेना के ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, अंबेडकर सर्किल के पास घटी है घटना

Barmer News: बाड़मेर शहर के चौहटन चौराहा अंबेडकर सर्किल के पास में एक बुजुर्ग व्यक्ति सेना के ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद यातायात पुलिस व स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की सहायता से बुजुर्ग व्यक्ति को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सेना के अधिकारियों से पूरे इस हादसे की जानकारी ली. सेना का ट्रक सांचौर की ओर से आ रहा था और चौहटन चौराहा स्थित अंबेडकर सर्किल पर टर्न लेने के दौरान डिवाइडर पर चल रहा बुजुर्ग संतराम दास का पैर स्लिप हो गया.

जिसके बाद पास से गुजर रहे सेना के ट्रक के पिछले टायर के नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक संत रामदास पुत्र मोहनलाल निवासी बधड़ा अपने गांव से किसी काम से आज ही बाड़मेर शहर आए थे, चौहटन चौराहे के पास ही बस से उतरने के बाद डिवाइडर पर पैदल चलने के दौरान यह पूरा हादसा हो गया घटना की.

 जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और सेना के अधिकारियों से इस पूरे हादसे की जानकारी ली है,

वहीं सेना के अधिकारी भी बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है और परिजन आने के बाद जैसी रिपोर्ट देंगे उसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 50 हजार ऊंटपालकों के लिए खुशखबरी, दो किश्तों में सीएम गहलोत बैंक खाते में डालेंगे 10 हजार रुपए, जल्दी करें आवेदन

 

Trending news