Barmer News: बाड़मेर के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार गफूर खान मांगणियार और श्योर संस्था की संयुक्त सचिव लता कछवाहा का नेशनल एकेडमी अवार्ड के लिए नामिनेशन किया गया है. बाड़मेर में रहने वाला मांगणियार ऐसा समुदाय है जिसका हर सदस्य परंपरागत लोक संगीत का संवाहक है. गाने बजाने का हुनर इनकी वंश परंपरा का हिस्सा बन चुकी है.
Trending Photos
Barmer News: बाड़मेर के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार गफूर खान मांगणियार और श्योर संस्था की संयुक्त सचिव लता कछवाहा को भारत सरकार के केंद्रीय संगीत नाटक एकेडमी के नेशनल एकेडमी अवार्ड के लिए नामित किया गया है. जिसके स्वागत में इंदिरा नगर में रखे गये समारोह में इंदिरा नगर बाड़मेर के वार्ड संख्या 45 के लोक कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहीम खान सीपा ने दुबई में लता को मिले सम्मान और गफूर खान मांगणियार झाफली को भारत सरकार द्वारा केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी की एकेडमी अवार्ड की घोषणा करने पर दोनो को माल्यार्पण साल ओढा कर स्वागत किया गया.
स्वागत समारोह की शोभा संगीत के सर्वोच्च पुरस्कार तुलसी सम्मान से सम्मानित मारवाड़ रतन वयोवृद्ध कलाकार गाजी खान हड़वा, सूफी संगीत के महान कलाकार जाकब खान रामसर ,जांगड़ा गायकी के प्रसिद्ध कलाकार जमील खान सियानी ढोलक के उस्ताद मुस्ताक खान सीपा कोहरा करताल के छोटे जादूगर फिरोज खान झाफली, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मरुधर लोक कला केंद्र के सचिव नरेंद्र तनसुखानी बाड़मेर मिरासी समाज के जिला अध्यक्ष बरकत खान सीपा, परिवार के वरिष्ठ नागरिक हाजी तालब खान, खादी कमीशन के चानण खान बहीया, उस्ताद रमजान खान झाफली के सुपुत्र लोक कलाकार पपा खान, लोक कलाकार फकीरा खान बईया, बंगल खान विशाला आदि उपस्थित थे सभी कलाकारों ने गफूरखान और लता को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद पेश की. पुरस्कार पाने वाले बाकी कलाकारों का भी पुरस्कार पाने के पश्चात बाड़मेर में सम्मान किया जाएगा.
गौरतलब है कि बाड़मेर में रहने वाला मांगणियार ऐसा समुदाय है जिसका हर सदस्य परंपरागत लोक संगीत का संवाहक है. गाने बजाने का हुनर इनकी वंश परंपरा का हिस्सा बन चुकी है. जो आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही है. यह कलाकार संगीत लोक कला के बल पर दुनिया के कई देशों में अपने लोक संगीत की छाप छोड़ चुके हैं.
खबरें और भी हैं...
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान
श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर
नए साल से पहले दिसंबर से मेष-मिथुन के साथ इन राशियों होगी मौज, शुक्र, बुध और सूर्य की कृपा बरसेगी