Barmer news: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल सिवाना में डिजिटल एक्सरे मशीन,आक्सीजन सलेंडर और CBC मशीनों का लोकार्पण कर आमजनता को सुपुर्द किया. शहर के आस पास दर्जनों गांवों को इसकी सरकारी अस्पताल में सुविधा बढ़ेगी.
Trending Photos
Barmer news: बाड़मेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल सिवाना परिसर में आमजनता की सुविधा के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन,आक्सीजन सलेंडर और सी बी सी मशीन का सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने लोकार्पण कर आमजनता को सुपुर्द किया, सिवाना अस्पताल में लंबे समय से उक्त चिकित्सा उपकरणों की कमी थी, जिसके कारण से आमजनता को असुविधा हो रही थी, आमजन की मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक हमीर सिंह भायल ने विधायक निधि से जीवन रक्षक ऑक्सीजन के सलेंडर के लिए 3 लाख, सी बी सी मशीन के लिए 5 लाख ओर एक्सरे मशीन के लिए 17 लाख रुपए जारी किए.
ये भी पढ़ें- Beawar news: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने मौके से छह लोगों को किया गिरफ्तार
जिससे से आज सिवाना अस्पताल में यह चिकित्सा उपकरण लगे है, हमीर सिंह ने कहा कोविड-19 में उन्होंने यह सुविधाएं शुरू करने के लिए वित्तीय स्वीकृति दी थी कोविड-19 के 2 साल बाद प्रशासन की ढिलाई है बाकी बजट तो कब का ही दे चुका हूं, आज इसका लोकार्पण करते हुए कहा की आस पास दर्जनों गांवों को इसकी सरकारी अस्पताल में सुविधा नही होने के कारण समय और पैसा दोनो खर्च करके सिवाना से बाहर जाना पड़ता था, जिससे आज से निजात मिलेगा,
ये भी पढ़ें- Dungarpur news: बिछीवाडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 11 लूट व 2 चोरी की वारदात का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
इस अवसर पर डॉक्टर देवराज ,मंडल अध्यक्ष नग सिंह, कोज सिंह सिणेर, सुजा राम देवासी जिला मंत्री भाजपा, हिन्दू सिंह सिणेर महामंत्री भाजपा सिवाना,सरपंच संघ अध्यक्ष नारायण सिंह देवंदी,हुकम सिंह कुशिप, खाखर लाई सरपंच देवा राम , गुड़ा सरपंच जबर पूरी, विशन सिंह सोबड़ा,इंद्र सिंह गुड़ानाल,संतोष मेघवाल,गंगा सिंह कांखी,सवाई सिंह भायल,ममता बिश्नोई,तन सिंह देवंदी,उत्तम सिंह किसान मोर्चा,पुखराज ,बाबू सिंह गुड़ानाल,देव शर्मा, ठाकुर सिंह,गणपत सिंह कुशीप, सांवल राम सुथार,भेरू सिंह कुशिप सहित भाजपा के कार्यक्रता मौजूद रहे,
ये भी पढ़ें- Jhunjhunu news: जानिए अकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने किन मांगो को लेकर दिया धरना, पढ़ें