बाड़मेर:पेट्रोल पंप के पास ट्रक में लगी आग,इलाके में मची अफरा-तफरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1736178

बाड़मेर:पेट्रोल पंप के पास ट्रक में लगी आग,इलाके में मची अफरा-तफरी

बाड़मेर न्यूज: पेट्रोल पंप के पास ट्रक में भीषण आग लग गई. इस वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बाड़मेर:पेट्रोल पंप के पास ट्रक में लगी आग,इलाके में मची अफरा-तफरी

Barmer: बाड़मेर शहर के उत्तरलाई रोड गंगाराम पेट्रोल पंप के पास हाईवे के किनारे खड़े एक ट्रक में सोमवार रात को अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही रिको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रीको थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि टेलीफोन के जरिए सूचना मिली थी कि उत्तरलाई रोड पर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई है. जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और हाईवे पर ट्रैफिक को वन वे करवाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सहायता कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं

फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. आग से ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास ड्राइवर ट्रक को खड़ा कर ऑफिस में कमीशन के रुपए जमा करवाने के बाद खाना खाने के लिए गया था. तभी अचानक पीछे ट्रक के केबिन में आग लग गई. गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें- 

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर,राजस्थान समेत कई राज्यों में अलर्ट घोषित, SDRF और NDRF ने संभाला मोर्चा

Rajasthan Weather News: राजस्थान में दिखा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में यहां लिव इन रिलेशन मान्य, बच्चा होने के बाद भी शादी जरूरी नहीं

Trending news