मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में इसके लिए सबक सिखाया जाएगा. नरपत राज ने कहा कि सामान्य गांव, गरीब, किसान परिवारों के परीक्षार्थी दिन-रात अभाव में समय बिताते हुए भी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
Trending Photos
Barmer News: जिला परिषद सदस्य एवं युवा भाजपा नेता नरपत राज मूंढ ने रविवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार पर मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. नरपत राज ने कहा कि सामान्य गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर पृष्ठभूमि वाले परिवारों के परीक्षार्थी दिन-रात अभाव में समय बिताते हुए भी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
वहीं कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में अपराधिक एवं अराजक तत्व पेपर लीक करके उनके सपनों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में इसके लिए सबक सिखाया जाएगा.
युवा भाजपा नेता नरपत राज मूंढ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार चुनाव से पहले युवाओं से किए गए अपने वादों से मुकर रही है. सरकार पहले से ही ऊंट के मुंह में जीरा के समान सरकारी भर्तियां निकाल रही है. वह भी लगातार पेपर लीक एवं कोर्ट में अटक जाने के कारण पूरी नहीं हो पा रही है. यह एक तरह से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के साथ छलावा है. पिछले पेपर लीक मामलों के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया था, लेकिन एक बार फिर हुए पेपर लीक मामले में उनके इस दावे की हवा निकाल दी है. अब प्रदेश का युवा कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के लिए कमर कस रहा है और निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश का हर वर्ग भाजपा को पूर्ण बहुमत दिला कर सुशासन स्थापित करने का काम करेगा.