बाड़मेर जिले के चौहटन ब्लॉक में रविवार को मिशन सुरक्षा चक्र एवं कोरोना जागरूकता और टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्योर संस्था द्वारा यूनिसेफ, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा कि देश के बडे़ शहरों में कोरोना के केस आ रहे है, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र के लोग अब लापरवाह हो रहे है. मास्क और दो गज की दूरी के साथ कोरोना नियमों को मानने में लापरवाही कर रहे है.
Trending Photos
Barmer: बाड़मेर जिले के चौहटन ब्लॉक में रविवार को मिशन सुरक्षा चक्र एवं कोरोना जागरूकता और टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन श्योर संस्था द्वारा यूनिसेफ, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया. ग्राम पंचायत सरपंच सुमन बालच ने कहा कि देश के बडे़ शहरों में कोरोना के केस आ रहे है, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र के लोग अब लापरवाह हो रहे है. मास्क और दो गज की दूरी के साथ कोरोना नियमों को मानने में लापरवाही कर रहे है. सरपंच बहादुर खां, ग्राम पंचायत जानपालिया के सराईयो का तला में मिशन सुरक्षा चक्र के तहत आयोजित, कुपोषण, एनीमिया से बचाव के लिये आयरन युक्त आहार सोयाबीन, काले चने, बाजरा, केर, सागरी, छाछ, तिल आदि का भरपूर सेवन करने के लिए कहा.
कार्यक्रम में एएनएम ललिता ने बताया कि कोरोना के दूसरे डोज एवं बूस्टर के टीके के प्रति लोग कम जागरूक है. इसलिए इस तरह के प्रचार प्रसार से लोगों की समझ बढ़ने के साथ-साथ कार्यक्रम के दौरान टीकाकरण से वंचित ग्रामीण टीके भी लगा रहे है.
अभियान के दौरान कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान चौधरी ने कोरोना के टीकाकरण के साथ मिशन सुरक्षा चक्र, कुपोषण, एनीमिया रोकथाम बचाव एवं पोषण से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोक कलाकारों द्वारा गीतों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी ग्रामीणों को सीमावर्ती क्षेत्र में कोरोना बचाव एवं मिशन सुरक्षा चक्र की जानकारी मल्लिनाथ ग्रुप के सवाई कुर्बान खान और गावनियार टीम के सदस्य संतोष कुमार दे रहे है.
ये भी पढ़े- एक बबूल, जो BSF जवानों को अपनों से मिलाता है, जानिए क्या है मामला
कार्यक्रम के दौरान मास्क वितरण के साथ टीकाकरण किया गया एवं कोरोना जागरूकता शपथ भी ग्रामीणों को दिलायी गयी. आयोजन में दादूराम अध्यापक, गुलाम खां, रोशन खान, सुभान खान, सामाजिक कार्यकर्ता, हयात खान पूर्व सरपंच, सरियत आगनवाड़ी कार्यकर्ता, हवा आशा सहयोगिनी एएनएम विमला, श्योर कार्यकर्ता बाबूलाल बेरठ, उस्मान खां भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट - भूपेश आचार्य