बाड़मेर: राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द मामले को लेकर मंत्री सुखराम विश्नोई ने मोदी सरकार पर बोला हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1634777

बाड़मेर: राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द मामले को लेकर मंत्री सुखराम विश्नोई ने मोदी सरकार पर बोला हमला

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रम एवं कारखाना मंत्री व बाड़मेर जिले के प्रभारी सुखराम बिश्नोई ने  राहुल गांधी पर कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बाद संसद की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला.

बाड़मेर: राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द मामले को लेकर मंत्री सुखराम विश्नोई ने मोदी सरकार पर बोला हमला

Barmer News: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी में राजस्थान में भी कांग्रेस के नेता व मंत्री लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रम एवं कारखाना मंत्री व बाड़मेर जिले के प्रभारी सुखराम बिश्नोई ने वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के साथ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी पर कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बाद संसद की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला.

 मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा पूरी तरीके से बौखला गई है और जैसे ही राहुल गांधी ने संसद में मोदी व अडानी के रिश्ते को लेकर सवाल खड़े करने शुरू किए तो भाजपा बौखला गई. 2019 कर्नाटक में दिए गए भाषण के मामले में गुजरात के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा सूरत में जो मामला दर्ज करवाया था. 2022 में पूर्णेश मोदी ने ही हाईकोर्ट में इस मामले में स्टे ले लिया था. 
मोदी व अडानी के बीच रिश्ता क्या है यह सवाल पूछा तो इस मामले की फिर से 27 फरवरी 2023 को सुनवाई शुरू हुई और और 23 मार्च को मानहानि के इस केस में राहुल गांधी को सजा सुनाई. आज तक के इतिहास में मानहानि के केस में किसी को कोई सजा नहीं हुई लेकिन दो साल की सजा होने पर संसद की सदस्यता रद्द हो जाती है इसलिए राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई.

ये भी पढ़ें- जयपुर बम ब्लास्ट...! आरोपियों के बरी होने के विरोध में शनिवार को छोटी चौपड़ पर धरना देगी BJP

 मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि मानहानि के मामले में सीआरपीसी की धारा 202 के तहत मजिस्ट्रेट इस मामले की जांच करता है और जांच में सही पाया जाता है तो आगे की सुनवाई होती है लेकिन राहुल गांधी के मामले में न तो कोई जांच हुई और सीधी राहुल गांधी पर कार्यवाही की गई. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने केंद्र की भाजपा सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा मोदी सरकार आने के बाद कि 90% विपक्ष के नेताओं के घर ईडी व सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं लेकिन भाजपा के नेताओं के घर एक भी ईडी व सीबीआई की कार्यवाही नहीं हो रही है.

Trending news