कनाडा की वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बाड़मेर की बेटी चतरू ने जीता गोल्ड मेडल
Advertisement

कनाडा की वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बाड़मेर की बेटी चतरू ने जीता गोल्ड मेडल

Barmer news: कनाडा में आयोजित हो रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बाड़मेर की बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राजस्थान पुलिस व बाड़मेर जिले का नाम रोशन कर 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है, जिसके बाद बाड़मेर जिले भर में खुशी का माहौल है.

 

 

कनाडा की वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बाड़मेर की बेटी चतरू ने जीता गोल्ड मेडल

Barmer, baytu: कनाडा में आयोजित हो रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बाड़मेर की बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राजस्थान पुलिस व बाड़मेर जिले का नाम रोशन कर 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है, जिसके बाद बाड़मेर जिले भर में खुशी का माहौल है.

चतरू ने कनाडा में फहराया तिरंगा

कनाडा के विन्निपेग में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2023 में राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष अनुमति देकर उनके आने-जाने के लिए हवाई यात्रा और यात्रा भत्ता के 43 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया था. जिसके बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर मैराथन में बाड़मेर की बेटी चतरू ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 मिनट में 38 सेकंड में मैराथन दौड़ को पूरा करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है. जिसके बाद सर्वाधिक बाड़मेर जिले में खुशी का माहौल है और लगातार सोशल मीडिया पर बाड़मेर की बेटी चतरू को बधाईयां दे रहे हैं.

 

गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के बायतु खंड क्षेत्र के लापला गांव निवासी चतरू राजस्थान पुलिस में हाड़ी रानी बटालियन अजमेर में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. कनाडा में आयोजित हो रही वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लेकर 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

राजस्थान पुलिस के सेलेक्ट खिलाड़ी

शेर सिंह, सब इंस्पेक्टर, एथलेटिक्स प्रवीण कुमार, कांस्टेबल, एथलेटिक्स मीनू, सब इंस्पेक्टर, एथलेटिक्स चतरू, कांस्टेबल,एथलेटिक्स किरण बालियान, सब इंस्पेक्टर, एथलेटिक्स बंटी नीलगर, कांस्टेबल, बॉडी बिल्डिंग संजू कुमारी, कांस्टेबल,बॉडी बिल्डिंग रजत चौहान, डीएसपी, आर्चरी बृजेश यादव, सब इंस्पेक्टर, बॉक्सिंग अजय सिंह, कांस्टेबल, स्विमिंग देशराज, सब इंस्पेक्टर, रेसलिंग ग्रीको रोमन में खिलाड़ी सिलेक्ट हुए.

ये भी पढ़ें...

जेल में हुआ प्यार और हो गई प्रेग्नेंट, ऐसी थी लेडी डॉन पूजा की लव स्टोरी...

Trending news