Rajasthan live News: फिल्म The साबरमती रिपोर्ट पर खाचरियावास बोले- दंगे-फसाद कराना चाहती है BJP सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2524767

Rajasthan live News: फिल्म The साबरमती रिपोर्ट पर खाचरियावास बोले- दंगे-फसाद कराना चाहती है BJP सरकार

Rajasthan live News, 22 november 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद खास है. सीएम भजनलाल शर्मा जलदाय विभाग की बैठक लेंगे. इसमें जेजेएम, अमृत 2.0 समेत तमाम योजनाओं की प्रगति समीक्षा होनी है. आज दिल्ली में संगठन को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक होगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog

Rajasthan live News, 22 november 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए काफी अहम साबित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जलदाय विभाग की बैठक लेंगे. दिल्ली में संगठन को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक में राजस्थान बीजेपी के भी कई नेता शामिल होंगे. बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर आज सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. तीन स्तरों पर प्रदेश बीजेपी में अग्नि परीक्षा चल रही है. पर्यटन सीजन में भी दक्षिण और उत्तर भारत के शहरों के लिए जयपुर से एयर कनेक्टिविटी नहीं बढ़ी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

22 November 2024
12:03 PM

Rajasthan live News: बांसवाड़ा में लाखों का माल लेकर फरार हुई दुल्हन

शादी के दो माह बाद ही दुल्हन फरार हुई. पीड़ित ने राजतालाब थाने में मामला दर्ज कराया. दलाल और दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दुल्हन 6 लाख कैश, 12 तोला सोने के जेवर लेकर फरार हुई. पीड़ित दुल्हन को लेने आगरा भी गया. दलालों ने पीड़ित को बलात्कार और दहेज प्रताड़ना के केस की धमकी दी. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

11:19 AM

Rajasthan live News: विधानसभा उप चुनाव 2024

काउंटिंग काउंडाउन शुरू हुआ. कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. पीजी कॉलेज परिसर में 18 राउंड में काउंटिंग होगी. जिसके लिए 17 टेबल लगाई गई है. 14 टेबल पर EVM और  तीन टेबल पर पोस्टल बैलट की गणना होगी. वहीं अलग से चार टेबल ETPBS के लिए होगी. तीन ASP और 8 डिप्टी एसपी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. जिसके लिए 550 जवानों का जाप्ता लगाया गया. गांधी तिराहे से सोमनाथ तक का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. 246020 वोटर में से 153278 ने मतदान किया था. 12 प्रत्याशियों में से किसके सिर जीत का ताज बंधेगा. यह कल परिणाम आने पर साफ होगा. 

10:16 AM
Rajasthan live News: उदयपुर से बड़ी खबर. सूखेर थाना इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा. रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही कार घुसी ट्रॉले में. कार सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत. अम्बेरी के पास देर रात हुआ हादसा.
09:40 AM
Rajasthan live News: झुंझुनूं के BDK अस्पताल में लापरवाही से जुड़ी बड़ी खबर. BDK अस्पताल के ICU में भर्ती रोहिताश की देर रात बिगड़ी तबीयत. रोहिताश को रात 2 बजे बाद जयपुर के SMS अस्पताल के लिए किया रैफर लेकिन SMS अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचने से पहले ही रोहिताश ने तोड़ा दम. रोहिताश के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया मोर्चरी. दरअसल,कल BDK अस्पताल में कल बेहोशी की हालात में लाया गया था रोहिताश. यहां चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले रोहिताश वापस से जिंदा हो गया.
08:47 AM

Rajasthan live News: साइबर ठगी का नया तरीका. डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर कर रहे फोन. शिक्षा विभाग के अलग-अलग विंग के अधिकारी बनकर कर रहे हैं कॉल. तीन शिक्षिकाओं को अलग-अलग नंबर से किया कॉल. विद्यालय में गबन का आरोप लगाकर निलंबित करने की धमकी. एक शिक्षिका को जाल में फंसा कर की 60 हजार की ठगी. किसी से मांग रहे हैं 3 महीने की सैलरी. शिक्षा विभाग में मचा हुआ है साइबर ठगों का आतंक.

07:22 AM

Rajasthan live News: CM भजनलाल शर्मा आज लेंगे PHED की मीटिंग, अमृत 2.0,हर घर नल समेत तमाम योजनाओं पर मंथन, दोपहर 2 बजे सचिवालय में होगी मीटिंग, अमृत 2.0 और JJM की प्रगति पर समीक्षा करेंगे CM, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी,मुख्य सचिव सुधांश पंत, प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत,JJM MD कमर उल जमान चौधरी, सभी चीफ इंजीनियर्स मौजूद रहेंगे समीक्षा बैठक में.

06:38 AM
Rajasthan live News: जयपुर
विधानसभा उपचुनाव-2024
मतदान के बाद अब परिणामों का इंतजार. कल 7 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग. 98 टेबल्स पर 141 राउंड में 69 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती. झुंझुनू-सलूम्बर विधानसभा के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 राउंड में. रामगढ़ की 21 राउंड में होगी काउंटिंग. देवली-उनियारा और खींवसर की गिनती 20-20 राउंड में होगी.
दौसा और चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी. झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर, डूंगरपुर मुख्यालय पर काउंटिंग. ईटीपीबी की गिनती के 39 टेबल पर होगी. होम वोटिंग के 3,127 पोस्टल बैलेट की गिनती 28 टेबल पर होगी. मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री सीसीटीवी, कैमरा, वीडियोग्राफी से कवरेज. मतगणना स्थल पर ट्रेंड-टीवी पर भी जारी होंगे रुझान.
06:37 AM
Rajasthan live News: जोधपुर 
मथुरादास माथुर अस्पताल में घटित घटना को लेकर जांच कमेटी , अस्पताल में आग लगने से एक महिला की हुई थी गम्भीर, बाद में महिला की हुई थी मौत, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कमेटी का किया गठन , एसडीम जोधपुर दक्षिण पंकज जैन की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत एवं डिस्कॉम के सहायक अभियंता नरेश व्यास जांच कमेटी के सदस्य , तीन दिन में कमेटी जांच कर कलेक्टर को सौंपेगी रिपोर्ट.
06:36 AM
Rajasthan live News: झुंझुनूं 
चिकित्सा में लापरवाही को लेकर चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, बीडीके PMO सहित 3 डॉक्टर निलंबित PMO डॉ. संदीप पचार, मेडिसिन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश जाखड़, डॉक्टर नवनीत मील निलंबित, निलंबन अवधि में जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर रहेगा मुख्यालय. जीवित को मृत्यु घोषित करने के प्रकरण में हुई कार्रवाई.
06:33 AM

Rajasthan live News:  भजनलाल सरकार जल्द लाएगी नई पर्यटन नीति. मुख्यमंत्री बोले - राजस्थान में जल्द ही नई पर्यटन नीति लाई जाएगी. इससे राज्य में टूरिज्म की रफ्तार को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन स्थलों पर आधारभूत सुविधाएं विकसित होंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में इको, रूरल, हैरिटेज और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन भी किया जा रहा है.

06:32 AM

Rajasthan live News: सदस्यता से सत्ता और संगठन की परीक्षा, परफोर्मेंश पर तय होगा होंगे नेताओं के भविष्य ? बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर आज होगी सदस्यता अभियान की समीक्षा, तीन स्तरों पर चल रही है प्रदेश बीजेपी में अग्नि परीक्षा, सामान्य सदस्यता, सक्रिय सदस्यता के साथ ही संगठन चुनाव की प्रक्रिया, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेता करेंगे समीक्षा, राजस्थान से सक्रिय सदस्यता अभियान संयोजक ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौ, सभी महामंत्री, नारायण पंचारिया शामिल होंगे.

06:31 AM
Rajasthan live News: अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में राजस्थान पवेलियन कर रहा ग्राहकों को आकर्षित, राजस्थानी रजाइयां, हैंडीक्राफ्ट्स, चूड़िया, आभूषण, और राजस्थानी व्यंजन खींच रहे आमजन का ध्यान, राजस्थानी आर्टिजन्स को राष्ट्रीय मंच पर मिल रहा बेहतरीन अवसर.
06:31 AM

Rajasthan live News: आज दिल्ली में संगठन को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक, सुबह 10 बजे से 6 बजे तक चलेगी बैठक, इस बैठक में राजस्थान बीजेपी के भी कई नेता होंगे शामिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, और ओंकार सिंह लखावत रहेंगे मौजूद.

06:27 AM

Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा जलदाय विभाग की लेंगे बैठक, आज दोपहर 2 बजे सीएमओं में लेंगे, मीटिंग,जेजेएम, अमृत 2.0 समेत तमाम योजनाओं की प्रगति समीक्षा.

Trending news