Sheo : बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया में मेला भरा, भक्तों की रही भारी भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1326211

Sheo : बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया में मेला भरा, भक्तों की रही भारी भीड़

मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वही मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, बाबा रामदेव अवतार धाम पहुंच कर बाबा को धोक लगाकर कानून व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.

 

Sheo : बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया में मेला भरा, भक्तों की रही भारी भीड़

Sheo : पश्चिमी राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव में कल भादवा सुदी दूज को मंगला आरती के साथ बाबा के दर्शन को लेकर देश-प्रदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. मेले के आगाज के साथ ही देशभर से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने बाबा के जन्मस्थली पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और बाबा की थाटी खेजड़ी परिक्रमा लगाई.

मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वही मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, बाबा रामदेव अवतार धाम पहुंच कर बाबा को धोक लगाकर कानून व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.

इस दौरान बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया ट्रस्ट की ओर से पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का स्वागत किया गया और बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया. इस मौके पर बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित, शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, बाबा रामदेव अवतार धाम ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष नवल किशोर गोदारा, शिव तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, शिव पुलिस थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह, भिंयाड़ चौकी प्रभारी हरिराम चौधरी, रामदेरिया सरपंच महेंद्र सारण, अवतार धाम ट्रस्ट कमेटी के सचिव खियाराम सारण, शिव प्रधान प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश जाणी, मेला व्यवस्था कमेटी का अध्यक्ष रावताराम राव सहित पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा.

बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओं की दिन भर भारी भीड़ रही. साथ ही बाबा रामदेव के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मेले के आगाज पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.

रिपोर्टर - भूपेश आचार्य

जोधपुर की खबरों के लिए क्लिक करें

अन्य खबरें

Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को मेष को घाटा, कन्या को भी परेशानी, तुला का दिन होगा शानदार

 

 

Trending news