Siwana: बाड़मेर में रबी की बुआई से पहले यूरिया खाद (डीएपी) की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. रात के अंधेरे में खाद के कट्‌टे को ट्रैक्टर में भरने का वीडियो भी सामने आया है. किसानों ने जब खाद के कट्‌टे मांगने लगे तो सर्वर डाउन का हवाला देते हुए कल सुबह आने का कहा. शनिवार को सुबह आक्रोशित किसानों ने विरोध करने लगे. वहीं, खाद वितरक अधिकारी कहना है कि खान सर्वर डाउन होने की वजह से खाद वितरित नहीं हो पा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, खरीफ की फसल के बाद अब रबी की बुआई की सीजन शुरू हो गई है. बीते 10-15 दिनों से खाद की कमी चल रही है. किसानों ने खेतों में रबी की बुआई शुरू कर दी है. किसान यूरिया खाद लेने के लिए कॉ-आपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड पहुंच रहे है. लेकिन समदड़ी शाखा में खाद के 600 कट़टे आए थे. किसानों का आरोप है कि अधिकारी व सोसायटी सदस्य मिलीभगत करके रात के समय में अपने चहेंतों को खाद वितरण कर कालाबाजारी कर रहे है. रात को कट्‌टे देने का एक वीडियो भी सामने आया है.


खाद वितरक कर्मचारी ने सर्वर डाउन होने का बहाना बनाते हुए खाद देने से मना कर दिया. सुबह आने का बोला. शनिवार को रात को वितरण किए खाद कट्‌टों का विरोध किया. हम लोगों के लिए सर्वर डाउन है लेकिन अपने चेहेतों को खाद का वितरण किया जा रहा है. किसान सोसायटी की दुकान के आगे धरने पर बैठ गए. विरोध के करीब 2 घंटे बाद किसानों को खाद का वितरण शुरू किया गया. किसानों जितनी मांग थी उससे कम खाद का वितरण किया गया.


किसान राणाराम का कहना है कि 15-20 दिनों से खाद की कमी चल रही है. रात को 600 कट्‌टे खाद के आए थे. तब मैने कहा कि खाद का वितरण कब करोंगे तब शनिवार को सुबह देने के लिए बोला लेकिन रात में ही ट्रेक्टर में खाद को भरा जा रहा था. तब वहां खड़े कुछ किसानों ने कहा कि इनको 10 कट्‌टे दे रहे हो तो हमें भी दे दो. जितनी यूरिया के कट्‌टे लेने आए उतने नहीं देकर कम दे रहे है.


किसान ओमाराम का कहना है कि रात को आठ बजे 600 कट्‌टे आए थे. उस ट्रेक्टर व टेंपों में कट्‌टे भरवाए गए थे. जब हम लोगों ने रात को मांगे तो कहा कि अभी सर्वर सिस्टम बंद है. सुबह आना, तब हम लोगों ने बोला कि हमारे लिए सिस्टम बंद है लेकिन इनके लिए खुला है.


खाद वितरक अधिकारी रविन्द्र से जब बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. आज सवेरे यहां आए हैं. सर्वर डाउन चल रहा है जिसके कारण खाद वितरित नहीं हो पा रही है. गोदाम के अंदर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है.


खबरें और भी हैं...


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी


चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही


नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार