अग्नीपथ के विरोध में 27 जून को हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली, बाड़मेर में किया जनसंपर्क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1229566

अग्नीपथ के विरोध में 27 जून को हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली, बाड़मेर में किया जनसंपर्क

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्नीपथ योजना के विरोध में 27 जून को जोधपुर में आयोजित होने वाली महारैली को लेकर बाड़मेर जिले में जनसंपर्क कर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रैली में पहुंचने का आह्वान किया. 

अग्नीपथ के विरोध में 27 जून को हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली, बाड़मेर में किया जनसंपर्क

Baytu: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्नीपथ योजना के विरोध में 27 जून को जोधपुर में आयोजित होने वाली महारैली को लेकर बाड़मेर जिले में जनसंपर्क कर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रैली में पहुंचने का आह्वान किया. 

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बाड़मेर की सीमा में पहुंचने पर कल्याणपुर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पाटोदी गिड़ा परेऊ, कानोड़, बाटाडू ,मोखाब भियाड़ सहित कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर अग्नीपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भाजपा ने किसानों को कमजोर करने के लिए 3 कृषि कानून लेकर आए लेकिन किसानों के भारी विरोध के चलते भाजपा को मुंह की खानी पड़ी. उन्होंने अब किसानों के बेटों को कमजोर करने के लिए अग्निपथ योजना लाए हैं, जिसका राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध कर रही है. 

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में 27 जून को जोधपुर में महारैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में युवा भाग लेंगे और मोदी सरकार को झुकाने पर मजबूर कर देंगे. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हाइवे व रेलवे ट्रैक भी जाम किए जाएंगे. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर के विकास को लेकर स्थानीय नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि जिले में कहीं भी सड़कें नजर नहीं आ रही है. आज मैं सड़के नहीं होने के कारण कार्यक्रम से 3 घंटे लेट पहुंचा हूं. 70 सालों में यहां कहीं विकास नजर ही नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः Aaj ka Rashifal: मिथुन राशिवाले आज झगड़ालू इंसान से रहें दूर, मीन राशि कामकाज पर रखें पूरा ध्यान

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news