शादी की खुशी पर जहरीला 'डंक', दूल्हे को सांप ने काटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1155555

शादी की खुशी पर जहरीला 'डंक', दूल्हे को सांप ने काटा

जिले में एक परिवार में शादी की खुशियों पर कुछ समय ब्रेक लग गया, जब दूल्हे को सांप ने काट लिया. इससे दूल्हे की तबियत बिगड़ गई.

दूल्हे को सांप ने काट लिया.

Chauhtan : बाड़मेर जिले में एक परिवार में शादी की खुशियों पर कुछ समय ब्रेक लग गया, जब दूल्हे को सांप ने काट लिया. इससे दूल्हे की तबियत बिगड़ गई.  इसके बाद दूल्हे को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर कटार पहने हुए दूल्हे का इलाज चल रहा है. 

बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र के नेतराड़ गांव निवासी धर्माराम की 21 अप्रैल को शादी है और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी और परिवार के सदस्य घर में डेकोरेशन , शादी निमंत्रण सहित पाठ बिठाने को लेकर तैयारी कर रहे थे, लेकिन पाठ बिठाने से कुछ समय पहले ही दूल्हे को सांप ने काट लिया. 

यह भी पढे़ंः दूध उबालते हुए सिलेंडर में लगी आग, पत्नी-बेटी को बचानें में बुरी तरह झुलसा पति

इसके बाद दूल्हे की तबियत बिगड़ गई और परिजनों ने दूल्हे धर्माराम को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

वहीं, परिजन सांप को मारकर भी जिला अस्पताल लाए, जहां से डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. वहीं, दूल्हे की हालत अब खतरे से बाहर है. दूल्हे धर्माराम ने बताया पाठ बिठाने से पहले वह अपने मवेशियों के बाड़े से घर की तरफ आ रहा था. इस दौरान रास्ते में उसे सांप ने काट लिया.

दूल्हे के बड़े भाई कंवराराम ने बताया कि छोटे भाई धर्माराम की 21 अप्रैल को नेतराड गांव से धनाऊ बारात जानी है और दूल्हे को पाठ बिठाने की तैयारी चल रही थी. उससे पहले ही सांप ने काट लिया. डॉक्टर ने स्नेक बाईट का सैंपल लेकर भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल पाएगी. 

 

Trending news