Rajasthan Budget 2023 Live Updates : राजस्थान के बालोतरा को जिला बनाने की मांग करीब चार दशक पुरानी है. इस बार के बजट में उम्मीद है कि अशोक गहलोत इस मांग को पूरा कर ही दें और विधायक मदन प्रजापत जूते पहन सके.
Trending Photos
Rajasthan Budget 2023 Live Updates : राजस्थान के बालोतरा को जिला बनाने की मांग करीब चार दशक पुरानी है. इस बार के बजट में उम्मीद है कि अशोक गहलोत इस मांग को पूरा कर ही दें और विधायक मदन प्रजापत जूते पहन सके.
राजस्थान के बाड़मेर जिले का बालोतरा करीब 28 हजार वर्ग किमी में फैला सबसे बड़ा एरिया है. बालोतरा की जिला मुख्यालय से दूरी करीब 100 किमी की कहै. ऐसे में गांव के लोगों को हर छोटे बड़े सरकारी काम के लिए 100 किमी तक दौड़ लगानी पड़ती है.
बालोतरा में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय चल रहे हैं. जिला परिवहन, एडीएम,इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी यहीं है. सालों से हर बार चुनाव के समय बालोतरा को जिला बनाने के वादे किये जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उम्मीद है कि ये मांग पूरी होगी.
आपको बता दें कि बालोतरा उपखंड के मौजूदा स्वरूप एवं भौगोलिक स्थिति में ही बालोतरा और गुड़ामालानी उपखंड को मिलाकर नया जिला बनाने का प्रस्ताव है.
बता दें आपको राजस्थान का बजट 2023 आज पेश हो रहा है. लेकिन बजट के पेश होने से पहले खूब हंगामा हुआ. दरअसल हंगामा इस वजह से हुआ क्योंकि सीएम अशोक गहलोत विधानसभा में बजट भाषण के दौरान पुरानी कापी पढ़ने लगे थे. तो बीजेपी ने हंगामा मचा दिया.
इस बीच बजट 2023 के लीक होने के बात भी कही गयी सदन में उपनेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब बजट पढ़ना शुरु किया तो बाहर से किसी व्यक्ति ने आकर बताया कि बजट गलत है. सवाल ये है कि बाहर के किसी व्यक्ति को आखिर कैसे पता चला कि बजट गलत है. इसका मतलब ये बजट लीक हुआ है. बजट मुख्यमंत्री की अटैची में ही बंद था. किसी भी बाहर के व्यक्ति को कैसे पता चल गया ?