राजस्थान के बाड़मेर के कॉमेडियन निंबाराम सारण (Comedian Nimbaram Saran) आज सोशल मीडिया से लाखों रुपये की कमाई करते हैं. वहीं, इससे पहले वह एक मामूल फोटोग्राफर थे. इनके साथ इनकी पत्नी, बेटा और इनके परिवार के सभी लोगों वीडियो बनाते हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के फेमस कॉमेडियन निंबाराम सारण (Comedian Nimbaram Saran) काफी चर्चा में बने हुए हैं. इसी के चलते इनकी कॉमेडी वीडियो भी वायरल हो रही हैं. निंबाराम सारण को लोग निंबाराम चौधरी के नाम से भी जानते हैं. वहीं, इनकी सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर 20 लाख फॉलोअर्स
निंबाराम चौधरी का जन्म राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) जिले में हुआ था. यही से इन्होंने अपनी पढ़ाई की और यह यही रहकर वीडियो बनाते हैं. इससे पहले निंबाराम फोटोग्राफी करते थे, लेकिन कोरोना के टाइम पर इनका बिजनेस बंद हो गया और इन्होंने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू कर दिया. सबसे पहले उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया. वहीं, यहीं से इन्होंने अपना करियर वीडियो बनाने में शुरू कर दिया था.
गांव आल्ले छोरे नाम से यूट्यूब चैनल
इसी के चलते इनके वीडियो लोगों को पंसद आने लगे और इंटरनेट पर धमाल मचाने लगे. निंबाराम सारण के साथ-साथ उनकी पत्नी, बेटा और परिवार के बाकि लोग भी उनके साथ ही वीडियो बनाते हैं.इनके यूट्यूब चैनल क नाम गांव आल्ले छोरे है.
बता दें कि हाल ही में निंबाराम चौधरी को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. निंबाराम पर लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज है. वहीं, अब निंबाराम सारण की मुश्किले बढ़ गई हैं. गिरफ्तार से तीन दिन पहले निंबाराम ने फेसबुक अंकाउट पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने टाइटल में लिखा- ‘जलने वाले जलते रहेंगे, मैं ऐसे ही वीडियो बनाता रहूंगा’.
बीवी भी बनाती है वीडियो
निंबाराम चौधरी के फेसबुक पर 10 लाख, यूट्यूब और इंस्टाग्राम ( Nimbaram Saran instgram) पेज पर सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसी के साथ वह लोगों के बीच पॉपुलर चेहरा बन गए और वह लाखों की कमाई करने लगे. निंबाराम चौधरी की पत्नी का नाम लक्ष्मी चौधरी है और वह भी इंस्टा पर रील्स बनाती हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण कोरोना में बने स्टार, अब एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर